Rajasthan News: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के चेयरमैन और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमीन पठान पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में कोऑपरेटिव रजिस्ट्रार गोविंद प्रसाद लड्ढा ने शिकायतों के आधार पर जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। इस कार्यकारिणी में अमीन पठान सचिव और उनके बेटे अनस पठान कोषाध्यक्ष थे। साथ ही, चार सदस्यीय एडहॉक कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भारत क्लब के कोषाध्यक्ष संजय शर्मा और रिवाल क्लब कोटा के कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा ने शिकायत की थी, जिसके बाद सहकारिता विभाग के जांच अधिकारी शिवचरण विजय ने कहा कि जिला क्रिकेट संघ के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं। जांच में कई अनियमिततियां पाई गईं, जिनमें नियमों के खिलाफ सदस्यता देने, खिलाड़ियों को समय पर पुरस्कार और छात्रवृत्ति न देना, प्रशिक्षण की कमी और ऑडिट न करवाने जैसी वित्तीय अनियमिततियां शामिल थीं। इसके अलावा राजस्थान स्पोर्ट्स एक्ट की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन भी पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर सहकारिता विभाग ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी को भंग कर दिया और एडहॉक कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी।
जिला क्रिकेट संघ की भंग कार्यकारिणी में अध्यक्ष विजय शर्मा, सचिव अमीन पठान, कोषाध्यक्ष अनस पठान, उपाध्यक्ष ललित यादव, अशोक कुमार, शाहिद अली और अविनाश सिंह शामिल थे। अब इस पूरी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। नई चार सदस्यीय एडहॉक समिति में रविनंदन शर्मा, रणवीर सिंह चौधरी और नरेंद्र सिंह को सदस्य बनाया गया है। यह कमेटी तीन महीने में चुनाव कराएगी और नई कार्यकारिणी के गठन तक क्रिकेट संघ की गतिविधियों का संचालन करेगी।
जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष शाहिद अली ने कहा कि उन्हें कार्यकारिणी भंग होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सहकारिता विभाग द्वारा शिकायत पर कार्रवाई की जा रही थी। हमें बयान देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन भंग होने का कोई औपचारिक आदेश अभी तक नहीं मिला है।
पढ़ें ये खबरें
- नक्सलियों की कायराना करतूत, मुखबिरी के शक में चरवाहे का किया अपहरण, हत्या कर जंगल में फेंकी लाश
- ‘अखिलेश यादव बहुत घटिया…’, सपा सुप्रीमो पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, आलोचना करते हुए कही ये बात…
- Raipur Crime News: बहू पहुंची थाने… कहा- टोनही कहते है ससुराल वाले, ब्याज का धंधा करने 20 लाख रूपए डिमांड का आरोप… FIR दर्ज
- ‘पिता को दो हिस्सों में काटो, मुझे अंतिम संस्कार करना है’, बेटे की जिद सुन हर कोई हुआ हैरान, तभी पहुंची पुलिस और फिर…
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 : 33 प्रत्याशी निर्विरोध जीते, जानें कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल