Rajasthan News: राजस्थान के लालसोट में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के तीन कर्मचारियों को 6,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में सहायक प्रशासनिक अधिकारी समुन्द्र सिंह, चतुर्थ श्रेणी संविदाकर्मी विष्णु कुमार सैनी और कंप्यूटर ऑपरेटर हंसराज शामिल हैं।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने दौसा चौकी को सूचना दी थी कि डी क्लास ठेकेदारी का लाइसेंस जारी करने के लिए PWD के अधिशासी अभियंता के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत के अनुसार, समुन्द्र सिंह ने 5,000 रुपये और हंसराज ने 2,500 रुपये की मांग की थी। इस सूचना के आधार पर जयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के निर्देशन और दौसा के उपाधीक्षक नवल किशोर मीणा के नेतृत्व में एसीबी ने कार्रवाई शुरू की।
गोपनीय सत्यापन के दौरान समुन्द्र सिंह को 1,500 रुपये की रिश्वत लेते पाया गया। इसके बाद शुक्रवार को एसीबी ने जाल बिछाकर समुन्द्र सिंह को 3,500 रुपये और हंसराज को 2,500 रुपये लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। विष्णु कुमार सैनी ने भी रिश्वत की राशि अपने पास रखी थी। कुल 6,000 रुपये की रिश्वत बरामद की गई।
इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक रमेशचंद सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। एसीबी ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, और आगे की जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- नुआपड़ा उपचुनाव: 14 उम्मीदवार मैदान में, मुख्यमंत्री मोहन माझी और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक करेंगे प्रचार
- माफियाओं की दबंगई: SDM के जब्त कर रखवाए अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को थाने से ले गए, देखती रह गई पुलिस
- धामी सरकार का प्रयास ला रहा रंग, 3 साल में उत्तराखण्ड पहुंचे 23 करोड़ से अधिक पर्यटक, प्रदेश के लाखों लोगों को मिला रोजगार
- रायपुर नगर निगम को 100 करोड़ के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की मिली अनुमति, आदेश जारी…
- जमीन विवाद में किसान को थार से कुचला: बीच बचाव करने पहुंची बेटियों के फाड़े कपड़े, युवती बोली- मेरी छाती पर बैठ गया और… 15 लोगों ने की मारपीट
