Rajasthan News: राजस्थान के लालसोट में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के तीन कर्मचारियों को 6,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में सहायक प्रशासनिक अधिकारी समुन्द्र सिंह, चतुर्थ श्रेणी संविदाकर्मी विष्णु कुमार सैनी और कंप्यूटर ऑपरेटर हंसराज शामिल हैं।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने दौसा चौकी को सूचना दी थी कि डी क्लास ठेकेदारी का लाइसेंस जारी करने के लिए PWD के अधिशासी अभियंता के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत के अनुसार, समुन्द्र सिंह ने 5,000 रुपये और हंसराज ने 2,500 रुपये की मांग की थी। इस सूचना के आधार पर जयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के निर्देशन और दौसा के उपाधीक्षक नवल किशोर मीणा के नेतृत्व में एसीबी ने कार्रवाई शुरू की।
गोपनीय सत्यापन के दौरान समुन्द्र सिंह को 1,500 रुपये की रिश्वत लेते पाया गया। इसके बाद शुक्रवार को एसीबी ने जाल बिछाकर समुन्द्र सिंह को 3,500 रुपये और हंसराज को 2,500 रुपये लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। विष्णु कुमार सैनी ने भी रिश्वत की राशि अपने पास रखी थी। कुल 6,000 रुपये की रिश्वत बरामद की गई।
इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक रमेशचंद सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। एसीबी ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, और आगे की जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- आबकारी मंत्री ने मदिरा खरीद की व्यवस्था पारदर्शी बनाने के लिए ‘यूपी एक्साईज सिटिजेन ऐप’ का किया शुभारंभ, कहा- समस्त प्रकार की मिलेगी जानकारी
- खंडवा में SIR के दौरान लापरवाही: बीएलओ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, 3 निलंबित, 2 का एक एक महीने का वेतन काटने के कलेक्टर ने जारी किए आदेश
- CG News : सतनामी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कथावाचक को मिली बेल, कोर्ट ने दी ये हिदायत
- ब्रह्माकुमारी स्वर्ण जयंती में CM माझी का संदेश: आध्यात्मिक अनुशासन से बनेगा ‘समृद्ध और स्वर्णिम ओडिशा’
- ‘तेजस्वी को बीजेपी और चुनाव आयोग ने जिताया’, कांग्रेस नेता के इस दावे ने मचाई खलबली, कहा- राघोपुर हार चुके थे तेजस्वी
