Rajasthan News: अजमेर. राज्य में चार साल के इंतजार के बाद सब इंस्पेक्टर की भर्ती होगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में रविवार से ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरू होंगे। साल 2021 की भर्ती में पेपर लीक और फर्जीवाड़े के चलते इस बार आयोग सतर्कता बरतेगा।

1949 में गठित राजस्थान लोक सेवा आयोग ही सब इंस्पेक्टर-प्लाटून कमांडरों की भर्ती परीक्षा कराता है। यह सिलसिला 2021 की भर्ती परीक्षा तक जारी रहा। इसके तहत आयोग ने पुलिस में 859 पदों की भर्ती परीक्षा कराई थी। चार साल बाद सरकार ने 1015 पदों की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेजी है। सब इंस्पेक्टर /प्लाटून कमांडर के पदों के लिए 8 सितबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे। इसमें उप निरीक्षक के 896, उपनिरीक्षक सहरिया के 4, उप निरीक्षक अनुसूचित जाति के 25, उप निरीक्षक आईबी के 26, प्लाटून कमांडर के 64 पद शामिल हैं।
पेपर से परीक्षा तक सतर्कता
आयोग अगले वर्ष 5 अप्रेल को सब इंस्पेक्टर-प्लाटून कमांडर की परीक्षा कराएगा। पिछली भर्ती में निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा को पेपर बनाने की जिमेदारी दी गई थी। उसके भांजे और आयोग के बर्खास्त ड्राइवर के जरिए पेपर लीक होते हुए कई हाथों में पहुंचा। इसके चलते इस बार आयोग पेपर बनाने से परीक्षा होने तक सतर्कता बरतेगा।
लगातार खाली हो रहे पद
सेवानिवृत्तियों और पदोन्नति के चलते सब इंस्पेक्टर के करीब 1 हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं। वर्ष 2021 की सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक कांड, डमी अभ्यर्थियों के परीक्षा में बैठाने के चलते विवादों में है। एसओजी आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राइका समेत 60 से अधिक लोगों को गिरतार कर चुकी है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘यह घटना अत्यंत दुखद…’, दिल्ली विस्फोट पर सीएम योगी ने जताया दुख, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
- दिल्ली विस्फोट पर CM डॉ. मोहन ने जताया दुख: मृतकों के परिजनों के लिए जताई संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
- चुनाव से पहले चिरैया में सियासी बवाल, बीजेपी विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता का पैसे बांटने वाला वीडियो वायरल, केस दर्ज
- दिल्ली की घटना पर भूपेश बघेल ने उठाया सवाल, कहा – देश के नेतृत्वकर्ताओं के लिए देश की सुरक्षा प्राथमिकता ना होना चिंताजनक
- दिल्ली में ब्लास्ट के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, CM धामी ने DGP को दिए कड़ी निगरानी के निर्देश, सभी जनपदों में बढ़ाई गई सुरक्षा
