Rajasthan News: उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में पिछले दो दिनों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्ची को मारने वाला ‘आदमखोर तेंदुआ’ अभी भी वन विभाग की पकड़ से बाहर है. इससे ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है, और लोगों ने अकेले घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है. हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने तेंदुए को पकड़ने के लिए सेना की मदद ली है, जो अब वन विभाग के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही है.
उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने के लिए सेना की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जंगलों में तेंदुए की तलाश की जा रही है, लेकिन उसका कोई मूवमेंट दिखाई नहीं दे रहा है. वन विभाग की टीम भी लगातार निगरानी कर रही है. तेंदुआ 5 किलोमीटर के दायरे में तीन लोगों का शिकार कर चुका है, जिससे ग्रामीणों में खौफ फैला हुआ है.
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने रातभर जंगल के पास डेरा डाले रखा और तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी, लेकिन अभी तक तेंदुआ नजर नहीं आया है. गोगुंदा के एसडीएम डॉ. नरेश सोनी ने बताया कि सेना की टीम कैप्टन संदीप चौधरी के नेतृत्व में 8 सैनिक शुक्रवार रात को छाली गांव पहुंच गए थे.
सेना ने मोर्चा संभाल लिया है, क्योंकि तेंदुआ अभी भी वन विभाग की पकड़ से बाहर है. मानसून के कारण जंगलों में घनी हरियाली है, जिससे तेंदुए के पैरों के निशान और लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है. इस कारण उदयपुर स्थित सेना की एकलिंगगढ़ छावनी से टीमें बुलाई गई हैं. सेना ने अपने विजन ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है.
उदयपुर डीएफओ अजय चित्तौड़ा ने बताया कि तेंदुआ अब तक तीन लोगों की जान ले चुका है. तेंदुए को पकड़ने और शांत करने के लिए उदयपुर, राजसमंद और जोधपुर से तीन टीमें तैनात की गई हैं. इसके अलावा, वन विभाग के 80 कर्मचारियों को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है, और तेंदुए को फंसाने के लिए पिंजरे भी लगाए गए हैं.
पढ़ें ये खबरें भी
- Sakat Chauth 2025: इस दिन तिल का दान करने से व्यक्ति के सभी जाने-अनजाने पापों का नाश होता है…
- Delhi Election: बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को बड़ा झटका, जूते बांटने वाले मामले में दर्ज हुई FIR
- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, बेड से उठ नहीं पा रहा ये मैच विनर
- ‘जानकारी दो नहीं तो…’, अफसर-कर्मियों को देना होगा चल-अचल संपत्ति का ब्योरा, न देने पर पड़ जाएंगे लेने के देने
- कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने भाजपा और ईडी का फूंका पुतला, कहा – ED और CBI के दम पर राज करना चाहती है BJP, सिंहदेव बोले – देश में केंद्रीय एजेंसियों की विश्वसनीयता खत्म