Rajasthan News: उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में पिछले दो दिनों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्ची को मारने वाला ‘आदमखोर तेंदुआ’ अभी भी वन विभाग की पकड़ से बाहर है. इससे ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है, और लोगों ने अकेले घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है. हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने तेंदुए को पकड़ने के लिए सेना की मदद ली है, जो अब वन विभाग के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही है.
उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने के लिए सेना की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जंगलों में तेंदुए की तलाश की जा रही है, लेकिन उसका कोई मूवमेंट दिखाई नहीं दे रहा है. वन विभाग की टीम भी लगातार निगरानी कर रही है. तेंदुआ 5 किलोमीटर के दायरे में तीन लोगों का शिकार कर चुका है, जिससे ग्रामीणों में खौफ फैला हुआ है.
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने रातभर जंगल के पास डेरा डाले रखा और तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी, लेकिन अभी तक तेंदुआ नजर नहीं आया है. गोगुंदा के एसडीएम डॉ. नरेश सोनी ने बताया कि सेना की टीम कैप्टन संदीप चौधरी के नेतृत्व में 8 सैनिक शुक्रवार रात को छाली गांव पहुंच गए थे.
सेना ने मोर्चा संभाल लिया है, क्योंकि तेंदुआ अभी भी वन विभाग की पकड़ से बाहर है. मानसून के कारण जंगलों में घनी हरियाली है, जिससे तेंदुए के पैरों के निशान और लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है. इस कारण उदयपुर स्थित सेना की एकलिंगगढ़ छावनी से टीमें बुलाई गई हैं. सेना ने अपने विजन ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है.
उदयपुर डीएफओ अजय चित्तौड़ा ने बताया कि तेंदुआ अब तक तीन लोगों की जान ले चुका है. तेंदुए को पकड़ने और शांत करने के लिए उदयपुर, राजसमंद और जोधपुर से तीन टीमें तैनात की गई हैं. इसके अलावा, वन विभाग के 80 कर्मचारियों को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है, और तेंदुए को फंसाने के लिए पिंजरे भी लगाए गए हैं.
पढ़ें ये खबरें भी
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ