Rajasthan News: उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में पिछले दो दिनों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्ची को मारने वाला ‘आदमखोर तेंदुआ’ अभी भी वन विभाग की पकड़ से बाहर है. इससे ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है, और लोगों ने अकेले घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है. हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने तेंदुए को पकड़ने के लिए सेना की मदद ली है, जो अब वन विभाग के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही है.
उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने के लिए सेना की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जंगलों में तेंदुए की तलाश की जा रही है, लेकिन उसका कोई मूवमेंट दिखाई नहीं दे रहा है. वन विभाग की टीम भी लगातार निगरानी कर रही है. तेंदुआ 5 किलोमीटर के दायरे में तीन लोगों का शिकार कर चुका है, जिससे ग्रामीणों में खौफ फैला हुआ है.

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने रातभर जंगल के पास डेरा डाले रखा और तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी, लेकिन अभी तक तेंदुआ नजर नहीं आया है. गोगुंदा के एसडीएम डॉ. नरेश सोनी ने बताया कि सेना की टीम कैप्टन संदीप चौधरी के नेतृत्व में 8 सैनिक शुक्रवार रात को छाली गांव पहुंच गए थे.
सेना ने मोर्चा संभाल लिया है, क्योंकि तेंदुआ अभी भी वन विभाग की पकड़ से बाहर है. मानसून के कारण जंगलों में घनी हरियाली है, जिससे तेंदुए के पैरों के निशान और लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है. इस कारण उदयपुर स्थित सेना की एकलिंगगढ़ छावनी से टीमें बुलाई गई हैं. सेना ने अपने विजन ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है.
उदयपुर डीएफओ अजय चित्तौड़ा ने बताया कि तेंदुआ अब तक तीन लोगों की जान ले चुका है. तेंदुए को पकड़ने और शांत करने के लिए उदयपुर, राजसमंद और जोधपुर से तीन टीमें तैनात की गई हैं. इसके अलावा, वन विभाग के 80 कर्मचारियों को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है, और तेंदुए को फंसाने के लिए पिंजरे भी लगाए गए हैं.
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar Morning News: RJD की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, JDU कार्यालय में होगा जन सुनवाई कार्यक्रम, सांसद पप्पू यादव करेंगे प्रेस वार्ता, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्षों की बैठक, BJP कार्यालय में बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- MP MORNING NEWS TODAY: रीवा-अनूपपुर-सिंगरौली दौरे पर CM डॉ. मोहन, राम-सेतु ब्रिज का करेंगे लोकार्पण, छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए, BJP अध्यक्ष का भोपाल में स्वागत
- 4 जुलाई महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुंड और त्रिनेत्र अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का शृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 4 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 04 July Horoscope : इस राशि के जातक कर्ज मांगने वालों को करें इग्नोर, नहीं तो होगी धन हानि, जानिए अपना राशिफल…