Rajasthan News: जयपुर जिला उपभोक्ता आयोग, जयपुर-द्वितीय ने सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के मंडल प्रमुख अब्दुल कामरान, रितिका जैन, और आदित्य बनजीं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. (Sahara Cooperative Society Arrest Warrant) यह वारंट अदालती आदेश का पालन न करने के कारण जारी किया गया है. आरोपियों को 10 फरवरी को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है.

आयोग के आदेश की अनदेखी पर कार्रवाई
आयोग ने गिरफ्तारी वारंट तामील कराने की जिम्मेदारी पुलिस कमिश्नर को सौंपी है. यह निर्देश आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना ने दिया. यह कार्रवाई हसनपुरा निवासी चांद देवी के अवमानना प्रार्थना पत्र पर आधारित है.
चांद देवी ने अपने आवेदन में कहा कि उन्होंने 2016 में सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में 50,000 रुपये जमा किए थे. इस राशि की परिपक्वता अवधि (Maturity Period) 2021 में पूरी होनी थी, जिसके तहत उन्हें एक लाख रुपये मिलने थे.
उपभोक्ता आयोग का आदेश
उपभोक्ता आयोग ने 19 जुलाई 2022 को प्रार्थिया चांद देवी के पक्ष में आदेश दिया था. (Consumer Commission Ruling) इसके बावजूद सोसायटी ने आदेश का पालन नहीं किया. चांद देवी ने अपनी जमा राशि वापस पाने के लिए आयोग में अवमानना प्रार्थना पत्र दायर किया. इस पर आयोग ने पाया कि सोसायटी ने आदेश का पालन न करके प्रार्थिया के अधिकारों का उल्लंघन किया है.
पढ़ें ये खबरें
- Delhi Morning News Brief: BJP कार्यकर्ता ने दिल्ली के बाद बिहार चुनाव में भी डाला वोट, AAP ने फोटो जारी किया; दिल्ली प्रदूषण के कारण UPSC परीक्षा में 8वीं रैंक लाने वाली अधिकारी ने छोड़ेगी नौकरी; जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में कांटे की टक्कर; दिल दहला देगी 2 साल की बेबी फलक की दर्दनाक कहानी
- वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे: भाजपा पूरे प्रदेश में इसे उत्सव के रूप में मनाएगी, सीएम डॉ मोहन भोपाल के शौर्य स्मारक स्थित कार्यक्रम में होंगे शामिल
- Bank Holiday Alert: 7 नवंबर को इस राज्य में बंद रहेंगे बैंक, RBI ने घोषित की छुट्टी, जाने वजह क्या है
- जातिसूचक टिप्पणी…और जला देने की धमकी, चुनाव परिणाम से पहले बढ़ी भाई वीरेंद्र की मुश्किलें, पटना पुलिस ने दर्ज की FIR
- UP WEATHER TODAY : प्रदेश में लगातार लुढ़क रहा तापमान, सुबह और रात के समय सता रही ठंड

