Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनावपूर्ण हालात के बीच राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जैसलमेर और बाड़मेर में हाई अलर्ट जारी है। शुक्रवार (10 मई) को पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटना के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। इसी दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जैसलमेर में थे। सायरन बजते ही उन्हें तत्काल बंकर में भेजा गया, जहां उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक समय बिताया।

बंकर में ली प्रशासनिक बैठक

मंत्री शेखावत ने इस दौरान जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस टीम के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह भी इस बैठक में मौजूद रहे। बंकर में रहने के दौरान उन्होंने क्षेत्र की नागरिक सुरक्षा, अलर्ट प्रक्रिया और बंकर व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

देशभक्ति की मिसाल है जैसलमेर – शेखावत

मंत्री शेखावत ने बाद में सोशल मीडिया (एक्स) पर लिखा, पाक सीमा से सटे जोशीले शहर जैसलमेर में ज्यादातर समय बीता। उन्होंने कहा कि जैसलमेर के लोगों की देशभक्ति अद्वितीय है और किसी नागरिक ने न तो भय व्यक्त किया, न ही घबराहट दिखाई।

जो आंख उठाएगा, वह फिर देख नहीं पाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना के पराक्रम पर भरोसा जताते हुए शेखावत ने कहा, भारत एक ऐसा देश है, जिसकी ओर आंख उठाने से पहले दुश्मनों को भारतीयों का जज्बा देख लेना चाहिए। जो हम पर आंख उठाएगा, वो फिर कभी देख न पाएगा।

पढ़ें ये खबरें