Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के बयानों में उनकी बौखलाहट झलक रही है। इससे लगता है कि वे चुनाव हार रहे हैं। इसका प्रमुख कारण है कि इस बार भाजपा का नाम ही नहीं है, सिर्फ मोदी की गारंटियों को भुनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी उन पर हमला करते थे कि अब कभी सीएम नहीं बनूंगा। वो भविष्यवाणी कर रहे थे, लेकिन मैं भविष्यवाणी नहीं कर रहा हूं, जो अभी चुनाव में दिख रहा है, वो बता रहा हूं कि जिस तरह पीएम मोदी कभी हमारे चुनावी घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग से जोड़ते हैं। ऐसा लग रहा है कि भाजपा सरकार जा रही है। कभी पाकिस्तान लाते हैं, कभी मंगलसूत्र लाते हैं और कभी कहते हैं कि आपके दो भैंस है तो कांग्रेस एक भैंस लेकर उनको दे देगी, जिनके ज्यादा बच्चे हैं। यह क्या बयान हुआ।

अशोक गहलोत ने कहा कि अब पीएम अंबानी-अडानी पर सीधा आरोप लगा रहे हैं कि कालाधन बोरे और टैंपो में भर भरके कांग्रेस को दिए। इसलिए राहुल गांधी ने उनके ऊपर अटैक करना बंद कर दिया है। जिस दिन मोदी ने यह बात कही राहुल गांधी ने उस दिन भी कहीं अंबानी-अडानी का नाम लिया होगा। उनका तो चुनावी मुद्दा ही यही है कि आपने 22 उद्योगपतियों को 70 फीसदी लोगों के बराबर धन सौंप दिया। उनका 16 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ कर दिया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें