Rajasthan News: प्रदेश में 115 सीटें जीत कर भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। मगर अब मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए कवायद शुरू हो चुकी है। सीएम की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत आधे दर्जन से अधिक उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे हैं।

विधानसभा चुनाव के दौरान जैसे- जैसे भाजपा का चुनाव प्रचार आगे बढ़ा उसके बाद राजे ने पूरे राजस्थान में रैलियां कीं। बतौर स्टार प्रचारक वसुंधरा ने 48 प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया जिसमें से 31 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

राजे ने जिन 48 प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया था उनमें से 31 प्रत्याशियों के सर पर जीत का सहारा सजा। वहीं हारने वाले 17 प्रत्याशियों में से तीन प्रत्याशी मात्र 1500 से भी कम वोटों के अंतर से हारे। हारने वाले 17 प्रत्याशियों में से सबसे कम अंतर से नोहर विधानसभा क्षेत्र से अभिषेक मटोरिया मात्र 895 वोटों से पराजित हुए। वहीं भीनमाल से भाजपा प्रत्याशी पूरा राम चौधरी को भी मात्र 1027 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। बांसवाड़ा से धन सिंह रावत 1400 वोटो से हार गए।

बता दें कि झालावाड़ -बारां संसदीय क्षेत्र से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया 5 बार सांसद रह चुकी हैं साथ ही वह पांचवीं बार वह झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से जीतकर विधायक बनी हैं। झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र में वसुंधरा राजे सिंधिया का असर आज भी बरकरार है, राजे के जादू के चलते ही लोकसभा क्षेत्र की 8 सीटों में से 7 सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिली थी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें