Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सोमवार देर शाम विशेष विमान से पटना से जयपुर लाया गया और एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने जानकारी दी कि देवनानी को फिलहाल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, और उनकी हालत स्थिर है। उनकी आगे की जांचों का निर्णय मंगलवार सुबह लिया जाएगा।

पटना में बिगड़ी थी तबीयत
वासुदेव देवनानी अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में भाग लेने पटना गए थे, जहां सोमवार सुबह उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्हें तुरंत इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी एंजियोग्राफी की। जांच में सीवियर एसिडिटी की समस्या सामने आई।
विशेष विमान से लाए गए जयपुर
विधानसभा अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर राजस्थान सरकार ने तत्काल कार्रवाई की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फोन पर उनकी सेहत का हाल जाना और वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम को विशेष विमान से पटना भेजा। डॉक्टरों की देखरेख में उन्हें शाम को जयपुर लाया गया।
डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि जयपुर पहुंचने के बाद वासुदेव देवनानी को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया। अस्पताल पहुंचने तक उनकी स्थिति पहले से बेहतर थी, और स्टेट हैंगर से वे अपनी गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठकर अस्पताल पहुंचे।
नेताओं ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “विधानसभा अध्यक्ष के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। मैं प्रभु से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
पढ़ें ये खबरें
- Muzaffarpur Murder : कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया हंगामा, गाड़ियों में लगा दी आग
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 24 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 24 July Horoscope : इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार, धन में होगी वृद्धि …
- Bihar Morning News: बिहार विधानमंडल में चौथे दिन की होगी कार्यवाही, NSUI करेगा विधानसभा का घेराव, हम पार्टी का स्थापना दिवस, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो दिवास की ओर से स्टाइलिंग वर्कशॉप का आयोजन