Rajasthan News: उदयपुर. सरकारी नौकरी के दौरान आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने पर एसीबी की टीम ने तत्कालीन तत्कालीन सहायक खनिज अभियंता ऋषभदेव हाल सहायक खनिज अभियंता (सतर्कता), निदेशालय खान एवं भू विज्ञान विभाग उदयपुर कानूवाड़ा ऋषभदेव निवासी धुलेश्वर पुत्र नाना मीणा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया.

एसीबी ने गत 17 अक्टूबर 2013 को बद्रीप्रसाद जागटिया की रिपोर्ट पर धूलेश्वर मीणा को करीब 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था. उसके बाद आरोपी के आवासीय मकान सेक्टर-14 पर तलाशी ली. आय से अधिक परिसम्पत्तियां मिली. जुर्म धारा 13(1)(ई),13(2) पीसी एक्ट 1988 में प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए जाने पर एसीबी ने अलग से प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.

एसीबी ने आरोपी के धुलेश्वर मीण के आलोच्य अवधि दिनांक 17 अक्टूबर 1992 से 17 अक्टूबर 2013 तक ज्ञात स्त्रोतों से प्राप्त आय 33 लाख 25 हजार 115 रुपए होकर अर्जित सम्पत्ति का मूल्य 71 लाख 85 हजार 940 रुपए एवं व्यय राशि 17 लाख 97 हजार 515 रुपए की पाई गई. अर्जित सम्पत्ति तथा व्यय राशि को जोडकऱ 89 लाख 83 हजार 455 रुपए को उपरोक्त आय 33 लाख 25 हजार 115 में से घटाने पर 56 लाख 58 हजार 340 रुपए की वैध आय कम होना पाई गई अर्थात आरोपी धुलेश्वर मीणा द्वारा आय से 56 लाख 58 हजार 340 रुपए की अधिक अवैध परिसम्पत्तियां अर्जित करना जुर्म धारा प्रमाणित पाया गया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें