Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर 15 से 31 जनवरी, 2024 तक अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ चलाये गये राज्यव्यापी संयुक्त अभियान के दौरान प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर जब्त किये गये खनिजों के निस्तारण की कार्यवाही में तेजी लाई गई हैं।
खान सचिव आनन्दी ने बताया कि अभियान के दौरान समूचे प्रदेश में करीब ढ़ाई लाख मैट्रिक टन खनिज जब्त किये गये थे। उन्होंने कहा कि जब्त खनिजों के खुर्द-बुर्द होने या चोरी होने की आशंका को देखते हुए फील्ड अधिकारियों द्वारा नीलामी, राशि वसूली की कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।
खान सचिव आनन्दी ने बताया कि एक और जहां फील्ड अधिकारियों द्वारा जब्त खनिजों के निस्तारण के लिए नीलामी व वसूली की कार्यवाही शुरु कर दी गई है। विभिन्न प्रकरणों में शास्ती राशि की वसूली की जा रही है। गौरतलब है कि जब्त खनिजों के समय पर निस्तारण नहीं होने से चोरी व इधर-उधर होने व छीजत की संभावना बनी रहती है। ऐसे में समय पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
निदेशक माइंस डॉ. प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि अधिकतर प्रकरण बजरी, मेसेनरी स्टोन, ग्रिट, चाइना क्ले, ग्रेनाइट, मुर्रम, ईंट मिट्टी, सिलिका सेंड, जिप्सम, फैलपार, क्वार्टज, लाईम स्टोन, सोप स्टोन, मार्बल खण्डा आदि के हैं। जब्त खनिजों के निस्तारण के आवश्यक निर्देशों के साथ ही मुख्यालय स्तर पर निस्तारण प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है। कई स्थानों पर जहां एक और नीलामी की प्रक्रिया आरंभ हो गई हैं वहीं अनेक स्थानों पर राशि की वसूली होने से प्रकरणों का निस्तारण हो रहा है।
गौरतलब है कि अभियान के दौरान अवैध वाहनों के साथ ही खनिजों की अवैध भण्डारण पर भी सख्ती से कार्यवाही करते हुए जब्त किया गया और अधिकांश प्रकरणों में जब्त सामग्री की संबंधित थानों को सुपुर्दगी की गई। जब्त सामग्री के समय पर निस्तारण से जब्त खनिजों को खुर्द-बुर्द या चोरी जैसी घटनाएं नहीं हो सकेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जोस बटलर से लेकर दिलशान तक, इन 10 खिलाड़ियों के असली नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
- जवानों के शहादत पर गरमाई सियासत: कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा – ओवर कांफिडेंस में सरकार, बीजेपी बोली – राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे कांग्रेसी
- जेल में चक्की पीसेंगे नेताजी : ठेकेदार पर जानलेवा हमला करने के मामले में पूर्व विधायक पवन पांडेय को 7 साल की सजा, 34 साल पहले बरसाई थी ताबड़तोड़ गोलियां
- रहस्यमय तरीके से गायब हुए दंपति: खेत की सिंचाई के लिए निकले थे दोनों, परिजनों ने जताई ये आशंका
- चिराग पासवान की सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, सड़क हादसे में हो चुकी है बेटे की मौत, पति और बेटी को भी…