Rajasthan News: औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद पर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में किसी भी लुटेरे जिहादी की कब्र नहीं होनी चाहिए। आचार्य ने कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे देश के मुसलमानों को भड़काने का काम कर रही हैं।

‘भारत का मुसलमान, भारत का है’
बालमुकुंद आचार्य ने आगे कहा कि भारत का मुसलमान भारत का था, लेकिन औरंगजेब बाहर से आया था, इसलिए भारत के मुसलमानों को औरंगजेब के लिए नहीं लड़ना चाहिए। उनका यह बयान औरंगजेब की कब्र को लेकर देशभर में चल रही बहस के बीच आया है।
कोचिंग बिल पर समर्थन, ‘शिक्षा को व्यवसाय बनने से रोकना जरूरी’
बीजेपी विधायक ने राजस्थान विधानसभा में पेश किए गए कोचिंग बिल की सराहना करते हुए कहा कि यह गरीब परिवारों के बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने निजी कोचिंग संस्थानों पर मनमानी के आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा एक व्यवसाय बन चुकी है और इस पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है।
डोटासरा पर लगाए भड़काने के आरोप
इससे पहले बालमुकुंद आचार्य ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि डोटासरा ने उनके खिलाफ इशारों में भड़काऊ बातें कहीं और उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए। आचार्य ने मांग की कि सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे, क्योंकि उन्हें हमले की आशंका है।
‘अगर मुझ पर हमला हुआ तो डोटासरा जिम्मेदार होंगे’
बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि अगर उन पर कोई हमला होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी गोविंद सिंह डोटासरा की होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता उनकी सुरक्षा पर टिप्पणी कर रहे हैं, लेकिन वास्तविक खतरे को अनदेखा कर रहे हैं।
‘भगवान करें, डोटासरा सुरक्षित रहें’
विधायक ने कांग्रेस नेता के बयान का जवाब देते हुए कहा, “भगवान करें, डोटासरा खुद सुरक्षित रहें”। उन्होंने राजस्थान के डीजीपी से अपनी सुरक्षा की मांग भी की, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- ज्वेलरी शॉप में उठाईगिरी : सोने की चेन से भरे डिब्बे लेकर युवक रफूचक्कर, CCTV कैमरे में कैद हुआ आरोपी, जांच में जुटी पुलिस
- ‘निष्पक्ष सूची बन रही है तो पेट में दर्द क्यों हो रहा…’, ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- आप घुसपैठियों के साथ क्यों खड़े हैं
- Rajasthan News: नेपाल से मंगाई पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, 200 से ज्यादा भ्रूणों का लिंग बताया… 8वीं बार गिरफ्तार हुआ डॉक्टर अवधेश पांडेय
- दिल्ली में धमाके के बाद एमपी में हाई अलर्ट: महाकाल मंदिर समेत सेंसिटिव जगहों पर निगरानी के निर्देश, CM समेत मंत्रियों की बढ़ेगी सुरक्षा, भोपाल से पकड़े गए आतंकी से मिला था ये इनपुट
- बिलासपुर ट्रेन हादसे से जुड़ी एक और मौत! परिजनों ने ट्रेन हादसे में युवक के घायल होने का किया दावा, जांच में जुटी पुलिस
