Rajasthan News: औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद पर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में किसी भी लुटेरे जिहादी की कब्र नहीं होनी चाहिए। आचार्य ने कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे देश के मुसलमानों को भड़काने का काम कर रही हैं।

‘भारत का मुसलमान, भारत का है’
बालमुकुंद आचार्य ने आगे कहा कि भारत का मुसलमान भारत का था, लेकिन औरंगजेब बाहर से आया था, इसलिए भारत के मुसलमानों को औरंगजेब के लिए नहीं लड़ना चाहिए। उनका यह बयान औरंगजेब की कब्र को लेकर देशभर में चल रही बहस के बीच आया है।
कोचिंग बिल पर समर्थन, ‘शिक्षा को व्यवसाय बनने से रोकना जरूरी’
बीजेपी विधायक ने राजस्थान विधानसभा में पेश किए गए कोचिंग बिल की सराहना करते हुए कहा कि यह गरीब परिवारों के बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने निजी कोचिंग संस्थानों पर मनमानी के आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा एक व्यवसाय बन चुकी है और इस पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है।
डोटासरा पर लगाए भड़काने के आरोप
इससे पहले बालमुकुंद आचार्य ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि डोटासरा ने उनके खिलाफ इशारों में भड़काऊ बातें कहीं और उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए। आचार्य ने मांग की कि सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे, क्योंकि उन्हें हमले की आशंका है।
‘अगर मुझ पर हमला हुआ तो डोटासरा जिम्मेदार होंगे’
बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि अगर उन पर कोई हमला होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी गोविंद सिंह डोटासरा की होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता उनकी सुरक्षा पर टिप्पणी कर रहे हैं, लेकिन वास्तविक खतरे को अनदेखा कर रहे हैं।
‘भगवान करें, डोटासरा सुरक्षित रहें’
विधायक ने कांग्रेस नेता के बयान का जवाब देते हुए कहा, “भगवान करें, डोटासरा खुद सुरक्षित रहें”। उन्होंने राजस्थान के डीजीपी से अपनी सुरक्षा की मांग भी की, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी: ‘युवा संसद’ में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने संभाली कार्यवाही, बोले- बच्चे बने एक खूबसूरत गुलदस्ता
- दिल्ली में अब आएंगी DEVI से भी छोटी बसें, प्रदूषण पर लगेगा ब्रेक! रेखा सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
- पीएम ने वाइब्रेंट गुजरात की रीजनल समिट का उद्घाटन किया: राजकोट की मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में दो दिन का आयोजन, 22 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए
- ‘लोक की हार हुई, तंत्र जीता’, दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहां- मैं तब तक कुछ नहीं बोलूंगा…
- भोपाल का ‘रहमान डकैत’ गुजरात में गिरफ्तार; 6 राज्यों की पुलिस को थी इसकी तलाश, 14 राज्यों में फैला रखा है क्राइम का नेटवर्क

