Rajasthan News: जोधपुर. विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर और जोधपुर रेंज के पांच जिलों के लिए केन्द्र की ओर से बतौर अर्द्ध सैन्य बल, सीमा सुरक्षा बल की 11 कंपनियां मुहैया करवाई गई हैं. इनमें से आठ कम्पनियों को रेंज के पांच जिलों की पुलिस को भिजवाया है.
पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर जयनारायण शेर ने बताया कि मतदान से पहले अपराधियों पर अंकुश के लिए हर जिलों में एफएसटी गठित की जा चुकी हैं, जो आकस्मिक नाकाबंदी और वाहनों की तलाशी व जांच कर रही हैं. वहीं, प्रतिदिन रूट मार्च भी किए जा रहे हैं.
जालोरी गेट सर्कल व आस-पास के क्षेत्र में रूट मार्च
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम चंचल मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त नरेन्द्र दायमा के नेतृत्व में पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान शाम को जालोरी गेट सर्कल के पास एकत्रित हुए. जहां से सर्कल और सरदारपुरा के विभिन्न क्षेत्रों में रूट मार्च किया गया. इस दौरान आमजन से भय मुक्त होकर मतदान की अपील की गई. वहीं, हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटरों की जांच भी की गई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जनजातीय गौरव दिवस: PM मोदी कल करेंगे MP के 2 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालयों का लोकार्पण, जानिए क्या है इसकी खासियत
- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर
- ‘रोड पर एगो बल्ब नहीं…पिटाइए के मानेंगे का’, बिजली अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनंत सिंह का VIDEO हुआ वायरल
- ओडिशा : ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 की तिथि घोषित
- बांग्लादेश इस्लामिक राष्ट्र बनेगा? अटॉर्नी जनरल चाहते हैं कि संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाया जाए