Rajasthan News: इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं बुलाए जाने पर RLP प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नाराजगी जाहिर की है। हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि ‘लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन को 11 सीट दिलाने में उनका बड़ा योगदान है। लेकिन इसके बावजूद इंडिया गठबंधन की दो बैठकों में उनको नजर अंदाज किया गया है, जो कांग्रेस नेताओं की मानसिकता को दर्शाता है।
बेनीवाल ने कहा कि अगर कांग्रेस में इतना ही दम होता तो 2 लोकसभा चुनाव में एक भी सीट क्यों नहीं मिली। कांग्रेस के नेताओं को गलतफहमी हो गई है। राजस्थान में कांग्रेस की लहर चल रही है जबकि हकीकत ये है कि राजस्थान की सभी सीटों पर आरएलपी के समर्थकों ने गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है। जितना कांग्रेस ने मुझे दिया है मैंने कहीं ज्यादा सभी सीटों पर लौटाया है। कांग्रेस ने तो मुझे नुकसान पहुंचाया है। एक तरफ मेरे साथ गठबंधन किया जबकि दूसरी तरफ मेरी पार्टी के नेता को तोड़कर बाड़मेर की सीट पर चुनाव लड़वाया।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में एक शेखावाटी और एक बाड़मेर के नेता मेरे साथ गठबंधन करने के खिलाफ थे। कांग्रेस में एक या दो नहीं पांच पांच खेमे है। जीत के बाद मेरे पास केवल पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का और दिल्ली से मुकुल वासनिक और मोहन प्रकाश का बधाई के लिए फोन आया था। इसके अलावा सचिन पायलट ने आज मुझे बधाई दी है। मगर किसी ने मुझे इंडिया गठबंधन की बैठक में आमंत्रित नहीं किया।
हनुमान बेनीवाल ने ये साफ किया कि वे फिलहाल इंडिया गठबंधन के साथ हैं। लेकिन भविष्य किसने देखा है कोई नहीं कह सकता है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- UP NEWS : नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, गोलीबारी भी हुई, सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी
- भाजपा संगठन चुनाव : अरुण साव, विजय शर्मा, सरोज पाण्डेय सहित ये 27 नेता बनेंगे राष्ट्रीय पदाधिकारी…
- Jaipur News: कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर जयपुर में हुआ बवाल, टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन
- चुनाव से पहले अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आखिर कोचियों को शराब दुकानों से कैसे मिल रही बड़ी मात्रा में शराब?
- Jitesh Sharma Superb Catch: टीम इंडिया के ‘हीरो’ ने हवा में उड़ते हुए लपका हैरान करने वाला कैच, गेंदबाज बेहद खुश