Rajasthan News: गोटन. उपनगरीय भगत की कोठी से सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरु के लिए वीकली समर स्पेशल ट्रेन रविवार को भगत की कोठी से रवाना हुई. ट्रेन के दो ट्रिप होंगे.
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से यात्री सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है. उपनगरीय भगत की कोठी से सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरु स्टेशनों के बीच वीकली समर स्पेशल ट्रेन रविवार से प्रारंभ की जा रही है.
उन्होंने बताया कि ट्रेन 04809, भगत की कोठी-सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरु समर स्पेशल भगत की कोठी से 21 व 27 अप्रेल (दो ट्रिप) को सुबह 5.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात्रि 11.30 बजे सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरु पहुंच जाएगी.
वापसी में ट्रेन 04810, सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरु से 23 व 29 अप्रेल को अपराह्न 16.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 12.40 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी.
इस स्टेशनों पर होगा ठहराव
ट्रेन आवागमन में लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, पाटन, मेहसाणा, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, लोनावाला, पुणे, सतारा, कराड, सांगली, मिरज, घटप्रभा, बेलगावी, धारवाड़, हुबली, हावेरी, रेनिबेन्नूर, दावणगेरे, बिरूर, अरसीकेरे, टिपटूर व तमकुरू रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
22 डिब्बे होंगे
ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए 2 सेकंड एसी, 4 थ्री टायर एसी, 12 स्लीपर, दो जनरल व 2 गार्ड एसएलआर सहित 22 डिब्बे होंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे