Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ईआरसीपी तथा ताजेवाला हैडवर्क्स परियोजना राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक हैं, ऐसे में इनकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी परियोजना के तहत भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यकतानुसार कार्मिकों को नियोजित कर परियोजना को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि आमजन को समय पर इसका लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को आगामी चार माह में ताजेवाला हैडवर्क्स परियोजना के लिए भी डीपीआर बनाने के निर्देश दिए।
ईआरसीपी तथा ताजेवाला हैडवर्क्स परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि ईआरसीपी परियोजना के राजस्थान पार्ट की डीपीआर का कार्य केन्द्र सरकार से समन्वय कर शीघ्र पूरा कर लिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन भी बांधों को परियोजना के माध्यम से जोड़ना है वहां पर स्वंय जाकर भौतिक स्थिति का अवलोकन करें। मुख्यमंत्री ने नवनेरा बैराज में इसी वर्ष कार्य पूर्ण कर जल भरे जाने के निर्देश भी प्रदान किए।
ईसरदा से रामगढ़ बांध की डीपीआर तैयार
बैठक में ईआरसीपी परियोजना की प्रगति के बारे में बताया गया कि सभी जिलों में भूमि अवाप्ति अधिकारी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर कमेटी का गठन किया जा चुका है। परियोजना के प्रथम चरण में 132 गांवों की 6 हजार 409 हेक्टेयर भूमि की अवाप्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। साथ ही, ईसरदा से रामगढ़ बांध की डीपीआर भी तैयार की जा चुकी है।
सीएम ने परियोजना के अंतर्गत भूमि अवाप्ति अधिकारी कार्यालय खोलने तथा वाईल्डलाइफ क्लीयरेन्स व वन भूमि प्रत्यावर्तन की कार्यवाही शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को परियोजना के तहत गुणवत्ता नियंत्रण के लिए संरचना विकसित करने, विस्थापितों के पुनर्वास हेतु आवश्यक कॉलोनिया एवं अन्य सुविधाएं विकसित करने के लिए संबंधित जिला कलेक्टर से भूमि शीघ्र आंवटन कराये जाने सहित विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने परियोजना के अन्तर्गत बांरा में कूल नदी पर रामगढ़ बैराज, पार्वती नदी पर महलपुर बैराज, बूंदी में मेज नदी पर मेज बैराज, सवाईमाधोपुर में बनास नदी पर नीमोद राठौड बैराज व डूंगरी बांध, अजमेर में मेार सागर बांध तथा अलवर में जल भंडारण के लिए रिजर्वायर निर्माण के लिए आवश्यक भूमि अवाप्ति की कार्यवाही शीघ्र शुरू करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन के उपयोग का जनजागरण अभियान चलाया जाए, जिससे पानी की बचत की जा सके। साथ ही, प्रत्येक गांव में चौपाल आयोजित कर ड्रिप इरिगेशन के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने परियोजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को ईआरसीपी के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए।
जल भंडारण के अन्य विकल्प भी तलाशें
सीएम ने कहा कि ताजेवाला हैडवर्क्स परियोजना के तहत जल भंडारण के अन्य विकल्प भी तलाशे जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना के तहत जल उपलब्धता के लिए पंपिंग पर निर्भरता कम रखते हुए नैसर्गिक भाव से यमुना से जल लाने पर जोर दिया जाए। बैठक में राज्य के लिए माही के अधिशेष जल उपयोग के संबंध में भी प्रस्तुतीकरण दिया गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पनबस कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर… पंजाब सरकार ने की सैलरी में बढ़ोतरी
- BPSC छात्रों को बीच भंवर में छोड़…बिहार को सुधारने निकले प्रशांत किशोर, आमरण अनशन खत्म कर आज से की सत्याग्रह की शुरुआत
- Vivah Shubh Muhurat 2025: आज से शुरू मांगलिक कार्य, इस साल ये होंगे लग्न के शुभ मुहूर्त….
- Mahakumbh 2025 में स्कूली बच्चों को मंच देगी योगी सरकार, 600 से ज्यादा विद्यार्थियों को 9 विधाओं में दिया जा रहा प्रशिक्षण
- विष्णु का सुशासन : छत्तीसगढ़ उन्नत हुई स्वास्थ्य सेवाएं, ऑर्गन ट्रांसप्लांट और बायपास हार्ट सर्जरी जैसी मिलने लगी सुविधाएं…