Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी से बागी होकर राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतने वाले शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी आज लोकसभा चुनाव के संबंध में कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

बता दें उन्हें बीजेपी से भी ऑफर मिला है, लेकिन सीएम के मुलाकात के बाद भी उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया । वहीं इस बीच उन्होंने आज सर्व समाज की बड़ी बैठक बुलाई है। ऐसी खबरें हैं कि वे इस बैठक के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं।

बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर रविंद्र सिंह भाटी की अच्छी पकड़ है। यही वजह है कि रविंद्र सिंह भाटी से मुलाकात कर सीएम भजन लाल शर्मा ने इसे सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन इस पर बात बनते नहीं दिख रही है।

बीते कुछ दिनों सीएम से मुलाकात के बाद इस चर्चा ने भी काफी जोर पकड़ा था कि शिव विधायक किसी भी वक्त भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। मगर लेकिन कहा जा रहा है कि भाटी के समर्थक ही नहीं चाहते कि भाटी भाजपा ज्वाइन करें। उनके समर्थकों का कहना है कि वह लोकसभा चुनाव में निर्दलीय खड़े होकर जीत हासिल करें। ऐसे में अगर रविंद्र भाटी चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो बीजेपी के लिए यह सीट खतरे में आ जाएगा। दरअसल बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर बीजेपी से कैलाश चौधरी मैदान में हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें