Rajasthan News: नकली खाद-बीज के गोरखधंधे पर रोक लगाने के लिए राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। शनिवार देर रात उन्होंने बीछवाल स्थित एक बीज गोदाम पर अचानक छापा मारा। इस दौरान गोदाम में मौजूद बोरों के बीजों को खुद खोलकर परखा गया, जहां बड़ी मात्रा में नकली व मिलावटी बीज बरामद हुए।

जानकारी के मुताबिक, मंत्री मीणा बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक बीकानेर पहुंचे। वहां अधिकारियों को साथ लेकर सीधे बीछवाल स्थित गोदाम का रुख किया और मौके पर छानबीन शुरू कर दी। मंत्री के इस छापे से नकली खाद और बीज के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया।
80 हजार किलो नकली बीज जब्त
छापे के बाद मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री मीणा ने बताया कि इस गोदाम में करीब 80,000 किलो नकली व मिलावटी बीज बरामद किए गए हैं। इनमें तीन तरह के अलग-अलग बीजों को मिलाकर बेचा जा रहा था, जो पूरी तरह गलत है। इससे फसल खराब होती है और जमीन की उर्वरता खत्म हो जाती है।
मंत्री ने बताया कि यह माल ‘गोदारा एग्रो एजेंसी’ से जुड़ा हुआ है, जिसका मालिक बीकानेर के अनाज मंडी में दुकान संचालित करता है। इस पूरे मामले में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया जा रहा है।
केंद्र सरकार के ब्रांडेड बैग भी मिले
निरीक्षण के दौरान मंत्री मीणा ने यह भी बताया कि गोदाम में केंद्र सरकार के उपक्रम इफको के ब्रांड लगे पैक बैग भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई स्थानों पर इस तरह के नकली उत्पाद मिल चुके हैं, लेकिन बार-बार कहने के बावजूद संबंधित पक्षों द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई।
सात अवैध गोदामों का भंडाफोड़
कृषि विभाग के निरीक्षण में बीकानेर में सात ऐसे अवैध गोदाम भी पकड़े गए, जो विभाग में पंजीकृत नहीं थे। इन गोदामों में मूंगफली, ग्वारफली जैसे बीजों के साथ-साथ कीटनाशक, उर्वरक और जैव उद्दीपक (बायो स्टिमुलेंट) जैसी कृषि सामग्री अवैध रूप से भंडारित की जा रही थी।
मंत्री के अनुसार इन गोदामों में रखे गए अधिकांश उत्पाद घटिया, अमानक और नकली पाए गए हैं, जो किसानों के लिए बेहद नुकसानदेह साबित हो सकते थे। उन्होंने साफ संकेत दिए कि इस तरह के माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
पढ़ें ये खबरें
- CG Morning News : मकर संक्रांति पर CM साय बच्चों के साथ उड़ाएंगे पतंग… बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस करेगी पुलिस थाना का घेराव… तातापानी महोत्सव का आज होगा शुभारंभ, बलरामपुर-रामानुगंज जिले को 667 करोड़ की मिलेगी सौगात… पढ़ें और भी खबरें
- भारत-पाकिस्तान में टेंशन फिर बढ़ी; आतंकिस्तान ने गुजरात से लगे ‘सरक्रीक’ में तैनात की मिसाइलें और एयर डिफेंस सिस्टम, नौसेना भी एक्टिव, आखिर मुनीर में मन में क्या है?
- भोपाल-इंदौर हाईवे पर बड़ा हादसा: भौरी जोड़ के पास 3-4 कारों की आपस में भिड़ंत, आधा दर्जन घायल, ट्रैफिक हुआ जाम
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: 2029 तक 50 नए स्कूल बनाने की योजना, सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज का दायरा बढ़ा, दिल्ली के रैन बसेरों की जर्जर स्थिति पर हाईकोर्ट सख्त, दिल्ली में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, राजघाट बनेगा दिल्ली का नया नाइट लाइफ हब
- मकर संक्रांति के पर्व पर पूरे दिन रहेगा पुण्यकाल, 23 साल बाद एकादशी का महासंयोग, सीएम नीतीश समेत कई नेताओं ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

