Rajasthan News: नकली खाद-बीज के गोरखधंधे पर रोक लगाने के लिए राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। शनिवार देर रात उन्होंने बीछवाल स्थित एक बीज गोदाम पर अचानक छापा मारा। इस दौरान गोदाम में मौजूद बोरों के बीजों को खुद खोलकर परखा गया, जहां बड़ी मात्रा में नकली व मिलावटी बीज बरामद हुए।

जानकारी के मुताबिक, मंत्री मीणा बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक बीकानेर पहुंचे। वहां अधिकारियों को साथ लेकर सीधे बीछवाल स्थित गोदाम का रुख किया और मौके पर छानबीन शुरू कर दी। मंत्री के इस छापे से नकली खाद और बीज के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया।
80 हजार किलो नकली बीज जब्त
छापे के बाद मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री मीणा ने बताया कि इस गोदाम में करीब 80,000 किलो नकली व मिलावटी बीज बरामद किए गए हैं। इनमें तीन तरह के अलग-अलग बीजों को मिलाकर बेचा जा रहा था, जो पूरी तरह गलत है। इससे फसल खराब होती है और जमीन की उर्वरता खत्म हो जाती है।
मंत्री ने बताया कि यह माल ‘गोदारा एग्रो एजेंसी’ से जुड़ा हुआ है, जिसका मालिक बीकानेर के अनाज मंडी में दुकान संचालित करता है। इस पूरे मामले में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया जा रहा है।
केंद्र सरकार के ब्रांडेड बैग भी मिले
निरीक्षण के दौरान मंत्री मीणा ने यह भी बताया कि गोदाम में केंद्र सरकार के उपक्रम इफको के ब्रांड लगे पैक बैग भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई स्थानों पर इस तरह के नकली उत्पाद मिल चुके हैं, लेकिन बार-बार कहने के बावजूद संबंधित पक्षों द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई।
सात अवैध गोदामों का भंडाफोड़
कृषि विभाग के निरीक्षण में बीकानेर में सात ऐसे अवैध गोदाम भी पकड़े गए, जो विभाग में पंजीकृत नहीं थे। इन गोदामों में मूंगफली, ग्वारफली जैसे बीजों के साथ-साथ कीटनाशक, उर्वरक और जैव उद्दीपक (बायो स्टिमुलेंट) जैसी कृषि सामग्री अवैध रूप से भंडारित की जा रही थी।
मंत्री के अनुसार इन गोदामों में रखे गए अधिकांश उत्पाद घटिया, अमानक और नकली पाए गए हैं, जो किसानों के लिए बेहद नुकसानदेह साबित हो सकते थे। उन्होंने साफ संकेत दिए कि इस तरह के माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
पढ़ें ये खबरें
- राष्ट्रीय कोर्फबॉल चैंपियनशिप : छत्तीसगढ़ टीम में सरगुजा के 8 खिलाड़ियों का हुआ चयन, तमिलनाडु में दिखाएंगे जलवा
- चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने बिल्हा में आधुनिक सुविधाओं से युक्त नवीन सिविल कोर्ट भवन का किया लोकार्पण
- ड्रग पैडलर के साथ मंत्री विश्वास सारंग की फोटो! जयवर्धन सिंह ने कहा- भाजपा के मंत्रियों के साथ जुड़े हर ड्रग्स माफिया के तार
- काशी में जलमग्न हुए घाट, गलियों में जा रहा पानी, छत पर हो रहा शवदाह
- खाद दुकानों पर छापा: कृषि केंद्रों में मिली अनियमितताएं, एक का लाइसेंस निलंबित, कई दुकानों को नोटिस जारी