Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (ACB) ने बिजली विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ओसियां में बिजली विभाग के टेक्नीशियन बजरंग दास को ₹14,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। बजरंग दास आऊ तहसील के गोरछीय बेरा GSS पर कार्यरत था और कृषि कनेक्शन के बिलों की गणना और समय पर बिल जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।

ACB की कार्रवाई: सत्यापन के बाद ट्रैप ऑपरेशन
शिकायत मिलने के बाद ACB की टीम ने पहले मामले का सत्यापन किया और फिर ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। ट्रैप के दौरान बजरंग दास को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। फिलहाल ACB की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
5 मार्च को भी पकड़ा गया था भ्रष्ट इंजीनियर सुपरवाइजर
इससे पहले 5 मार्च को ओसियां में इंजीनियर सुपरवाइजर ऋषिकेश मीणा और उसके दलाल कैलाश प्रजापत को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बिजली की VCR (विजिटिंग रिपोर्ट) नहीं भरने के एवज में रिश्वत मांगी थी। एसीबी की टीम ने जाखण में सत्यापन के बाद दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया था।
पढ़ें ये खबरें
- आर्थिक नाकेबंदी के दौरान भीड़े कांग्रेसी नेता : सुशील शुक्ला और गिरीश दुबे के बीच हुई बहस, भाजपा ने ली चुटकी, देखें Video …
- बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS सिबी चक्रवर्ती सीएम सचिवालय से हटाए गए, आदेश जारी
- काम बना जी का जंजालः धान रोपाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे 13 मजदूर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गया कोहराम
- स्कॉर्पियो चोरी मामले में सनसनीखेज खुलासा: पुलिस आरक्षक सहित दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
- दूषित पानी से डायरिया फैलने के मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, स्वास्थ्य सचिव से शपथपत्र में मांगा जवाब