Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (ACB) ने बिजली विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ओसियां में बिजली विभाग के टेक्नीशियन बजरंग दास को ₹14,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। बजरंग दास आऊ तहसील के गोरछीय बेरा GSS पर कार्यरत था और कृषि कनेक्शन के बिलों की गणना और समय पर बिल जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।

ACB की कार्रवाई: सत्यापन के बाद ट्रैप ऑपरेशन
शिकायत मिलने के बाद ACB की टीम ने पहले मामले का सत्यापन किया और फिर ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। ट्रैप के दौरान बजरंग दास को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। फिलहाल ACB की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
5 मार्च को भी पकड़ा गया था भ्रष्ट इंजीनियर सुपरवाइजर
इससे पहले 5 मार्च को ओसियां में इंजीनियर सुपरवाइजर ऋषिकेश मीणा और उसके दलाल कैलाश प्रजापत को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बिजली की VCR (विजिटिंग रिपोर्ट) नहीं भरने के एवज में रिश्वत मांगी थी। एसीबी की टीम ने जाखण में सत्यापन के बाद दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया था।
पढ़ें ये खबरें
- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह पहुंचे डोंगरगढ़, विद्यासागर महाराज के जीवन पर आधारित म्यूजियम – संग्रहालय का किया भूमिपूजन…
- वैशाली एक्सप्रेस से 46 किलो प्रतिबंधित गांजा बरामद, आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई, पांच लावारिस बैग जब्त
- Rajasthan News: पाकिस्तान को बड़ा भाई बताने वाले प्रिंसिपल ने अब दी ये सफाई
- देशभर में UGC के नए नियमों का विरोध: दिल्ली हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ी, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- कोई भेदभाव नहीं होगा..
- बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- कई टुकड़ों में बंटी है कांग्रेस, पीसीसी दीपक बैज बोले- उनका भी एक गुट है, बीजेपी इतने टुकड़ों में बंटी है कि एक कोना भी कम पड़ जाएगा

