
Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (ACB) ने बिजली विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ओसियां में बिजली विभाग के टेक्नीशियन बजरंग दास को ₹14,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। बजरंग दास आऊ तहसील के गोरछीय बेरा GSS पर कार्यरत था और कृषि कनेक्शन के बिलों की गणना और समय पर बिल जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।

ACB की कार्रवाई: सत्यापन के बाद ट्रैप ऑपरेशन
शिकायत मिलने के बाद ACB की टीम ने पहले मामले का सत्यापन किया और फिर ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। ट्रैप के दौरान बजरंग दास को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। फिलहाल ACB की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
5 मार्च को भी पकड़ा गया था भ्रष्ट इंजीनियर सुपरवाइजर
इससे पहले 5 मार्च को ओसियां में इंजीनियर सुपरवाइजर ऋषिकेश मीणा और उसके दलाल कैलाश प्रजापत को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बिजली की VCR (विजिटिंग रिपोर्ट) नहीं भरने के एवज में रिश्वत मांगी थी। एसीबी की टीम ने जाखण में सत्यापन के बाद दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया था।
पढ़ें ये खबरें
- ED Raid Update : ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को जारी किया समन, कल होगी पूछताछ
- 11 मार्च को लॉन्च होगा Salman Khan का बम बम भोले गाना, एनर्जी और बीट्स भरा है होली का ये गाना …
- Income Tax raid in CG: संजीवनी हॉस्पिटल में इनकम टैक्स का छापा, तीन गाड़ियों में पहुंची टीम, दस्तावेजों की जांच में जुटे अधिकारी
- पीने के बाद तो शेर भी कुछ नहीं, ये तो हाथी है..! इमेज देखकर कुछ और ना समझिएगा, Video देख रह जाएंगे हैरान
- कानून व्यवस्था पर विधानसभा में हंगामा, राज्य में बढ़ते अपराध पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, प्रश्नकाल वाॅकआउट