Rajasthan News: राजस्थान के पोकरण में सेना की खुफिया एजेंसी को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने समझदारी से देश की सुरक्षा में सेंध लगाने के प्रयास को नाकाम कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को आर्मी इंटेलिजेंस ने नाचना फांटे के पास आर्मी एरिया में घूम रहे चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में आर्मी की नई पैटर्न यूनिफॉर्म और जवानों द्वारा पहने जाने वाले अन्य सामान बरामद हुए हैं।
आर्मी इंटेलिजेंस के अनुसार संदिग्धों ने अपनी कार में 91 यूनिफॉर्म, हेलमेट, जूते, बेल्ट, ग्लव्स, और अन्य सामान छिपाकर रखे थे। चारों संदिग्ध सूरतगढ़ के रहने वाले हैं। सभी यूनिफॉर्म लेकर जैसलमेर जा रहे थे।
संदिग्धों की पहचान राजाराम उम्र – 47 वर्ष, गगन उम्र – 19 वर्ष, अमीन उम्र – 38वर्ष, जयपाल उम्र – 15 वर्ष है। आर्मी इंटेलिजेंस इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इन संदिग्धों के पास से 91 आर्मी की न्यू पेटर्न यूनिफॉर्म, कारगिल चेक की 8 अन्य आर्मी यूनिफॉर्म, 46 आर्मी टी-शर्ट, 4 आर्मी सेविंग किट, 30 सॉक्स जोड़ा, 18 पटका माउथ, 1 शूज कॉम्बट, 5 कॉम्बट कैप, 25 बेल्ट मिले है।
बता दें कि पोकरण व नाचना क्षेत्र अति संवेदनशील व महत्वपूर्ण इलाका है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इंस्टाग्राम से लड़की की फोटो निकालकर बनाता था अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेलिंग कर मांगता था पैसे, आरोपी गिरफ्तार
- सरकारी राशि का गबन करने वाले पिता-पुत्र को 10-10 साल की सजा, पद में रहते हुए खाते में ट्रांसफर किए थे लाखों रुपए
- 10 का जान जानलेवा सिक्का: यूट्यूब से बंदूक बनाना सीख रहा था लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- महंगी पड़ गई लापरवाहीः 1 IAS और 3 PCS पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में बरती थी कोताही…
- खत्म हुआ सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार, इस दिन 1.39 लाख टीचर्स को मिलेगा नियुक्ति पत्र