Rajasthan News: भीनमाल में निजी ट्रेवल्स संचालकों द्वारा ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। Abhibus प्लेटफॉर्म से टिकट बुक कराने वाले एक यात्री के साथ दोहरी वसूली और विवाद के चलते मारपीट तक हो गई।
पीड़ित यात्री ने बताया कि उसने थार बस की ऑनलाइन बुकिंग की थी। यात्रा से लगभग दो घंटे पहले हकम टूर एंड ट्रेवल्स से जुड़े सचिन नामक युवक ने फोन कर कहा कि आज थार बस नहीं आ पाएगी, आप गजराज बस में चले जाना।

निर्धारित स्थान (भीनमाल रेलवे स्टेशन के आगे) पर पहुंचने पर यात्री को गजराज बस में पीछे की सीट दी गई। जब उसने विरोध किया और कहा कि उसने पहले ही ऑनलाइन भुगतान कर दिया है, तो बस मालिक गजेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी बस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध ही नहीं है। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस और तनाव बढ़ गया।
पीड़ित के अनुसार, गजेंद्र सिंह ने धमकी भरे लहजे में कहा, ऑनलाइन टिकट लेने वाले मूर्ख होते हैं। ज्यादा पैसे हैं तो हमें दे दो। उन्होंने यह भी कहा कि जालोर का कलेक्टर भी आ जाए, तब भी सीट नहीं देंगे।
यात्रियों का दावा है कि यह एक पूर्व निर्धारित खेल है। ट्रेवल्स संचालक थार बस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिखाते हैं और यात्रा से कुछ घंटे पहले कॉल कर बस कैंसिल बताकर दूसरी बस (गजराज) में भेज देते हैं। इस प्रक्रिया में यात्रियों से दोबारा किराया वसूला जाता है और विरोध करने पर धमकियां दी जाती हैं।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कुलदीप सिंह सेंगर की रिहाई के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन, दिल्ली में अवैध प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई, दिल्ली में केजरीवाल बनाम एलजी पोस्टर वॉर, डमी स्कूलों पर दिल्ली HC की सख्ती
- सहरसा में उत्पाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 239 बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
- CG News : खुला दूध व्यवसायियों की चेतावनी के बाद डेयरी कंपनी ने मांगी सार्वजनिक रूप से माफी, कहा- गलती से पाम्पलेट में खुला दूध का हुआ उल्लेख
- कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI, दाखिल की गई SLP
- MP में पड़ रही कड़ाके की ठंड: पचमढ़ी में पारा 4.2 डिग्री तक लुढ़का, उत्तर से बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

