Rajasthan News: भीनमाल में निजी ट्रेवल्स संचालकों द्वारा ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। Abhibus प्लेटफॉर्म से टिकट बुक कराने वाले एक यात्री के साथ दोहरी वसूली और विवाद के चलते मारपीट तक हो गई।
पीड़ित यात्री ने बताया कि उसने थार बस की ऑनलाइन बुकिंग की थी। यात्रा से लगभग दो घंटे पहले हकम टूर एंड ट्रेवल्स से जुड़े सचिन नामक युवक ने फोन कर कहा कि आज थार बस नहीं आ पाएगी, आप गजराज बस में चले जाना।

निर्धारित स्थान (भीनमाल रेलवे स्टेशन के आगे) पर पहुंचने पर यात्री को गजराज बस में पीछे की सीट दी गई। जब उसने विरोध किया और कहा कि उसने पहले ही ऑनलाइन भुगतान कर दिया है, तो बस मालिक गजेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी बस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध ही नहीं है। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस और तनाव बढ़ गया।
पीड़ित के अनुसार, गजेंद्र सिंह ने धमकी भरे लहजे में कहा, ऑनलाइन टिकट लेने वाले मूर्ख होते हैं। ज्यादा पैसे हैं तो हमें दे दो। उन्होंने यह भी कहा कि जालोर का कलेक्टर भी आ जाए, तब भी सीट नहीं देंगे।
यात्रियों का दावा है कि यह एक पूर्व निर्धारित खेल है। ट्रेवल्स संचालक थार बस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिखाते हैं और यात्रा से कुछ घंटे पहले कॉल कर बस कैंसिल बताकर दूसरी बस (गजराज) में भेज देते हैं। इस प्रक्रिया में यात्रियों से दोबारा किराया वसूला जाता है और विरोध करने पर धमकियां दी जाती हैं।
पढ़ें ये खबरें
- खारून ब्रिज पर सेल्फी ले रही युवती गिरी ट्रेन से, मौत
- Punjab weather : पंजाब में मौसम ने ली करवट ! ला नीना और पश्चिमी विक्षोभ के संयुक्त प्रभाव से पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड
- भूकंप के झटकों से हिली रतलाम की धरती: छत की दीवार गिरी, घरों से बाहर निकले लोग, देर रात तहसीलदार ने किया मुआयना
- ‘सबसे पहले उसे बदलने की जरूरत’, लालू यादव के तवे से रोटी बदलने वाले बयान पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का तगड़ा पलटवार
- हाफिज सईद अब बांग्लादेश से भारत पर हमला करेगा; नई चाल का लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर सैफुल्लाह सैफ ने किया खुलासा, खुले मंच से ‘जिहाद’ का उकसावा, VIDEO वायरल
