Rajasthan News: भीनमाल में निजी ट्रेवल्स संचालकों द्वारा ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। Abhibus प्लेटफॉर्म से टिकट बुक कराने वाले एक यात्री के साथ दोहरी वसूली और विवाद के चलते मारपीट तक हो गई।
पीड़ित यात्री ने बताया कि उसने थार बस की ऑनलाइन बुकिंग की थी। यात्रा से लगभग दो घंटे पहले हकम टूर एंड ट्रेवल्स से जुड़े सचिन नामक युवक ने फोन कर कहा कि आज थार बस नहीं आ पाएगी, आप गजराज बस में चले जाना।

निर्धारित स्थान (भीनमाल रेलवे स्टेशन के आगे) पर पहुंचने पर यात्री को गजराज बस में पीछे की सीट दी गई। जब उसने विरोध किया और कहा कि उसने पहले ही ऑनलाइन भुगतान कर दिया है, तो बस मालिक गजेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी बस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध ही नहीं है। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस और तनाव बढ़ गया।
पीड़ित के अनुसार, गजेंद्र सिंह ने धमकी भरे लहजे में कहा, ऑनलाइन टिकट लेने वाले मूर्ख होते हैं। ज्यादा पैसे हैं तो हमें दे दो। उन्होंने यह भी कहा कि जालोर का कलेक्टर भी आ जाए, तब भी सीट नहीं देंगे।
यात्रियों का दावा है कि यह एक पूर्व निर्धारित खेल है। ट्रेवल्स संचालक थार बस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिखाते हैं और यात्रा से कुछ घंटे पहले कॉल कर बस कैंसिल बताकर दूसरी बस (गजराज) में भेज देते हैं। इस प्रक्रिया में यात्रियों से दोबारा किराया वसूला जाता है और विरोध करने पर धमकियां दी जाती हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Bijapur Naxal Encounter : नक्सलवाद पर जवानों का कड़ा प्रहार… बीजापुर मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली DVCM दिलीप वेंडजा और ACM कोसा मांडवी ढेर, 2 AK 47 बरामद
- बजट 2026 के लिए रविवार को खुलेंगे शेयर बाजार, BSE, NSE ने कहा कि 1 फरवरी को होगा रेगुलर ट्रेडिंग सेशन…
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य राजगढ़’: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले शख्सियत होंगे सम्मानित
- प्यार कम, हवस ज्यादा! इश्क का जाल बिछाकर युवक ने महिला को फंसाया, फिर कई बार मिटाई जिस्म की भूख, हैरान कर देगी हैवानियत की वारदात
- भद्रक में क्योंझर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पशु तस्कर की संपत्तियों पर छापा, 1 करोड़ रुपये नकद जब्त

