Rajasthan News: बीकानेर. उतर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल को वंदे भारत ट्रेन की सौगात का इंतजार है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई घोषणा तो नहीं हुई लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यहां भी लोगों को इस ट्रेन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कई महीनों पहले प्रस्ताव मांगे गए थे, उस समय इसको लेकर प्रस्ताव बनाकर भी भेजा गया था लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है. इसको चलाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम चल रहा है.
पहले यह काम पूरा होगा उसके बाद ट्रेन को संचालित किया जा सकेगा. अभी फिलहाल उत्तर-पश्चिम के चार मंडल में से तीन मंडल जयपुर, जोधपुर और अजमेर से वंदे भारत ट्रेन चल रही है. रेलवे से जुड़े जानकारों की माने तो बीकानेर मंडल में रेल विद्युतीकरण का काम बाकी है. इसके जल्द पूरा होने के बाद ही यहां से इस ट्रेन का संचालन हो सकेंता. साथ ही इसको लेकर नई वाशिंग लाइनका भी निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है.
बीकानेर से दिल्ली चलाने की मांग
कुछ समय पहले बीकानेर मंडल की ओर से श्रीगंगानगर से दिल्ली वाया बीकानेर का रुट का प्लान भेजने की चर्चा थी. लेकिन इस रूट पर घोषणा नहीं हो सकी. रेलवे से जुड़े संगठनों की मांग है की वाया बीकानेर की बजाय सीधे बीकानेर से दिल्ली तक ट्रेन चलाई जानी चाहिए. इससे आमजन के साथ-साथ व्यापारियों को भी फायदा होगा. बीकानेर से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर संगठनों की ओर से रेल मंत्री को पत्र भी लिखा जा चुका है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG Morning News : रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में CM विष्णुदेव होंगे शामिल, राज्यपाल से कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल कर सकता है मुलाकात, विवेकानन्द आश्रम में राष्ट्रीय युवा दिवस पर बड़ा कार्यक्रम, पढ़ें और भी खबरें…
- Bihar News: BPSC ने PK को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला
- Maha Kumbh 2025 : हजार अश्वमेध यज्ञ, 100 वाजपेय यज्ञ और एक लाख बार पृथ्वी की परिक्रमा के बराबर होता एक कुंभ स्नान का फल
- आबकारी टीम पर हमला: शराब माफिया ने एसआई की रिवाल्वर और कारतूस छीनी, बदमाशों ने बरसाए पत्थर और डंडे, जान बचाकर भागी टीम
- शिक्षक है या शैतानः छात्र के साथ टीचर का अमानवीय सलूक, जूते से इतना मारा कि चमड़ी उधड़ गई