Rajasthan News: कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से चोरी की 25 बाइक भी बरामद की गई है.

कोतवाली थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि आरोपी नीमकाथाना के बबाई थाना इलाके के सुनारी गांव निवासी प्रदीप कुमार मीणा (25) पुत्र मातादीन व गौरव मीणा (21) पुत्र कैलाश चंद्र है. पूछताछ में उन्होंने एक साल में सीकर, खंडेला, चौमूं, जयपुर, शाहपुरा, नवलगढ़, खेतड़ी गुढ़ा, गोठड़ा व झुंझुनूं से बाइक चोरी की कई वारदातें कबूल की है. कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

150-200 सीसीटीवी खंगाले: थानाधिकारी ने बताया कि 24 जनवरी को दादिया थाने के बेरी भजनगढ़ निवासी मुकेश कुमार जाट ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसने सुबह 11.30 बजे कोर्ट के सामने बाइक खड़ी की थी. दोपहर तीन बजे संभालने पर वह गायब मिली. इस पर मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. जिसने मुखबिर की सूचना के साथ जिले के 150 से 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोरों की पहचान की.

इसके बाद तकनीकी मदद से सीकर, उदयपुरवाटी व नीमकाथाना में तलाश करते हुए आरोपियों को दबोचा. उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकडऩे में कोतवाली के कांस्टेबल दिनेश कुमार और दिलीप कुमार तथा डीएसटी टीम के कांस्टेबल हरीश की अहम भूमिका रही. टीम के कार्य को देखते हुए एसपी ने नगद पुरस्कार की घोषणा भी की है.

पार्ट्स बदलकर बेचते थे बाइक

पूछताछ में सामने आया है कि चोर बाइक के पार्ट्स बदल देते थे. इसके बाद उसे सस्ते दामों में बेचते थे. पुलिस के अनुसार आरोपी प्रदीप के खिलाफ तीन मुकदमे पहले से दर्ज थे. दोनों के खिलाफ 12 नए प्रकरण दर्ज किए गए हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें