Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज भाजपा विधायक दल की बैठक होने जा रही है। यह बैठक सुबह 10 बजे विधानसभा में शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इस दौरान विधानसभा सत्र के लिए इस सप्ताह की रणनीति बनाई जाएगी, जिसमें विधेयक पर चर्चा भी संभव है।
इसी के साथ ही आज शाम 5 बजे डिप्टी सीएम दिया कुमारी विधानसभा में बजट पर जवाब पेश करने वाली हैं। इस लिहाज से भी भाजपा विधायक दल की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान विपक्षी दल के नेता सदन में हंगामा खड़ा कर सकते हैं, जिससे बचने के लिए भाजपा को रणनीति बनाने वाली है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें विधानसभा के सत्र में भाजपा सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई गई थी। बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जनहित के मुद्दों और हाशिए पर पड़े लोगों की चिंताओं को जोरदार तरीके से उठाने का आग्रह किया था। यही कारण है कि बजट सत्र की शुरुआत से अभी तक एक भी ऐसा नहीं गया है जब सदन में हंगामा न हुआ हो।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: बाबा रामदेव ने बिहार के ‘टार्जन बॉय’ संग लगाई दौड़
- Odisha Breaking News: भुवनेश्वर एयरपोर्ट से पकड़ाई 4 करोड़ की ड्रग्स
- Bihar News: आज पटना हाईकोर्ट में बीपीएससी को लेकर होगी सुनवाई
- CGPSC घोटाला मामला : सभी 7 आरोपियों की रिमांड खत्म, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
- Delhi Election: विजय मुहूर्त में आज नामांकनों का रेला… केजरीवाल, सिसोदिया, प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी करेंगे नामांकन दाखिल, सबसे ज्यादा भाजपा के 33 उम्मीदवार भरेंगे पर्चा