Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज भाजपा विधायक दल की बैठक होने जा रही है। यह बैठक सुबह 10 बजे विधानसभा में शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इस दौरान विधानसभा सत्र के लिए इस सप्ताह की रणनीति बनाई जाएगी, जिसमें विधेयक पर चर्चा भी संभव है।
इसी के साथ ही आज शाम 5 बजे डिप्टी सीएम दिया कुमारी विधानसभा में बजट पर जवाब पेश करने वाली हैं। इस लिहाज से भी भाजपा विधायक दल की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान विपक्षी दल के नेता सदन में हंगामा खड़ा कर सकते हैं, जिससे बचने के लिए भाजपा को रणनीति बनाने वाली है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें विधानसभा के सत्र में भाजपा सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई गई थी। बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जनहित के मुद्दों और हाशिए पर पड़े लोगों की चिंताओं को जोरदार तरीके से उठाने का आग्रह किया था। यही कारण है कि बजट सत्र की शुरुआत से अभी तक एक भी ऐसा नहीं गया है जब सदन में हंगामा न हुआ हो।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बड़ा हादसाः वेल्डिंग करते समय फटा बस का टायर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
- UP में सिर्फ कागजों में कानून! दबंगों ने बीच चौराहे कार चढ़ाकर की युवक की हत्या, ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावे साबित हो रहे सफेद झूठ
- अनजान नंबर से शादी का कार्ड आए तो क्लिक न करेंः अकाउंट हो जाएगा खाली, व्हाट्सएप पर एपीके फाइल से कार्ड भेज रहे ठग
- Oldest Player in IPL 2025: दम अभी बाकी है…नीलामी के सबसे उम्रदराज टॉप 5 प्लेयर कौन?
- सीएम धामी का आज ताबड़तोड़ दौरा, जानिए किन-किन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत