Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. यह घटना उस समय हुई जब वह संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली में थे. राठौड़ ने बताया कि कॉल करने वाले ने उन्हें गालियां दीं और गोली मारने की धमकी दी.
कथित धमकी भरा कॉल मोबाइल नंबर ****8185 से आया. राठौड़ के पर्सनल असिस्टेंट महेश जोशी ने बताया कि यह नंबर ऐप पर चेक करने पर हेतराम मेघवाल नाम के व्यक्ति का नाम दिखा रहा है. कॉल करने वाला पांच बार लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहा था. राठौड़ ने जब कॉल उठाया तो कॉलर ने तुरंत गाली-गलौज शुरू कर दी और कहा, “मैं तुझे जान से मार दूंगा.”
पुलिस में शिकायत दर्ज
मदन राठौड़ ने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कॉल की जांच शुरू कर दी है और कॉलर की पहचान और मंशा का पता लगाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है.
मीडिया को दिए बयान में क्या कहा?
मदन राठौड़ ने बताया कि कॉल करने वाला व्यक्ति बेतुकी बातें कर रहा था और अपनी परेशानी बताने के बजाय लगातार अपशब्द कह रहा था. उनके कुछ साथियों ने कॉलर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल काट दी गई. इसके बाद जब वापस कॉल किया गया, तो वह फोन नहीं उठा रहा था.
मदन राठौड़ का राजनीतिक सफर
मदन राठौड़, पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा ने उन्हें मना लिया, और उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद उन्हें राज्यसभा सदस्य के रूप में चुना गया. वर्तमान में वह भाजपा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं.
पढ़ें ये खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: 9 महीने बाद फ्रिज में मिली लिव-इन पार्टनर की लाश, 10 घंटे में प्रेमी रफ्तार, ED की रडार पर कांग्रेस नेता के करीबी! CM डॉ. मोहन ने किया IFS Meet 2025 का शुभारंभ, पूर्व विधायक के घर से मगरमच्छ बरामद, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- MP के सबसे बड़े फ्लाईओवर में दरार मामला: कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ खोला मोर्चा, राज्यपाल के नाम पत्र भेजकर की निष्पक्ष जांच की मांग
- BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी ने गाया – मोर गांव के शीतला दाई…हारमोनियम पर मंत्री टंकराम, मंजीरा पर विधायक अनुज शर्मा ने दिया साथ, देखें VIDEO…
- फ्री, फ्री और एकदम फ्री… श्रद्धालुओं के लिए ‘श्रवण कुमार महाकुंभ रथ’ चलवाएंगे पूर्व IAS अभिषेक सिंह, जानिए कहां से मिलेगी सुविधा
- Today’s Top News: IAS रेणु पिल्ले को मिला मुख्य सचिव का प्रभार, 5 माह की गर्भवती के पेट में मारपीट करते हुए कुदी सास, CM साय ने युवाओं के लिए शासकीय सेवा का खोला पिटारा, कुसुम स्टील प्लांट हादसा मामले में FIR दर्ज, पत्रकार के मां, पिता और भाई की हत्या, एक ही परिवार के 3 लोगों की मिली लाश… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें