Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. यह घटना उस समय हुई जब वह संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली में थे. राठौड़ ने बताया कि कॉल करने वाले ने उन्हें गालियां दीं और गोली मारने की धमकी दी.
कथित धमकी भरा कॉल मोबाइल नंबर ****8185 से आया. राठौड़ के पर्सनल असिस्टेंट महेश जोशी ने बताया कि यह नंबर ऐप पर चेक करने पर हेतराम मेघवाल नाम के व्यक्ति का नाम दिखा रहा है. कॉल करने वाला पांच बार लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहा था. राठौड़ ने जब कॉल उठाया तो कॉलर ने तुरंत गाली-गलौज शुरू कर दी और कहा, “मैं तुझे जान से मार दूंगा.”
पुलिस में शिकायत दर्ज
मदन राठौड़ ने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कॉल की जांच शुरू कर दी है और कॉलर की पहचान और मंशा का पता लगाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है.
मीडिया को दिए बयान में क्या कहा?
मदन राठौड़ ने बताया कि कॉल करने वाला व्यक्ति बेतुकी बातें कर रहा था और अपनी परेशानी बताने के बजाय लगातार अपशब्द कह रहा था. उनके कुछ साथियों ने कॉलर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल काट दी गई. इसके बाद जब वापस कॉल किया गया, तो वह फोन नहीं उठा रहा था.
मदन राठौड़ का राजनीतिक सफर
मदन राठौड़, पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा ने उन्हें मना लिया, और उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद उन्हें राज्यसभा सदस्य के रूप में चुना गया. वर्तमान में वह भाजपा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं.
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ में 4 नए केंद्रीय विद्यालय होंगे शुरू, सीएम साय ने पीएम मोदी का जताया आभार
- छत्तीसगढ़ : स्कूल में घुसकर युवक ने महिला टीचर को दी जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल
- 1 हसीना, 2 आशिक और खूनी अंतः एक ही महिला पर दिल हार बैठे चाचा-भतीजा, फिर एक ने दूसरे की हत्या कर दफनाया, ऐसे उठा मौत की राज से पर्दा…
- CG Breaking: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या, नक्सलियों पर संदेह
- दिन दहाड़े हत्या से सनसनी: पुजारी के सेवक को लठ मारकर उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा