Rajasthan News: लोकसभा प्रत्याशी जौनपुरिया के विरोध में उग्र हुये भाजपाई, जमकर लगाए नारे. टॉक सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र से 10 साल से सांसद व लगातार तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी बने सुखबीर सिंह जौनपुरिया शुक्रवार को मालपुरा में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. जौनपुरिया के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के साथ ही शुरू हुआ विरोध अन्तिम समय तक भी जारी रहा.

लोकसभा प्रत्याशी जौनपुरिया ने जैसे ही अपना उदबोधन शुरू कर मोदी सरकार की उपलब्धियों के गुणगान करना शुरू किया तो कार्यकर्ताओं ने सांसद से बीते 10 साल का हिसाब मांगते हुये कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने के कारण पूछते हुये एक के बाद एक आरोपों की बौछार शुरू कर दी.

कार्यकर्ताओं के बढ़ते आक्रोश को देख मंच पर मौजूद जलदाय मंत्री व क्षेत्रिय – विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने – कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर समझाइश करते हुये शांत होने की बार-बार मित्रते मांगते रहे लेकिन मंत्री की समझाइश के सभी प्रयास कार्यकर्ताओं के आक्रोश के सामने विफल हो गये. चांदसेन सरपंच रामस्वरूप मीणा ने पंचायत में स्वीकृत विकास कार्यों को निरस्त करवाने के दस्तावेजों की प्रतियां लहराते हुये सांसद से हिसाब मांगा लेकिन जौनपुरिया से भाजपाईयों के आरोपों व सवालों का कोई जवाब नहीं लगा.

पीएचईडी मंत्री ने कड़ी मशक्कत कर जौनपुरिया को कार्यक्रम स्थल से सुरक्षित बाहर निकाला. कार्यक्रम स्थल के मैदान में अचानक पहुंची कांग्रेस की पूर्व पालिका अध्यक्ष आशा नामा की पुत्रवधु व बृजलाल नगर सरपंच रेखा नामा को आनन-फानन में पार्टी का दुपट्टा पहना पार्टी में शामिल होने की बधाई देने पर मौजूद भाजपा की पालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी ने इसका विरोध करते हुये कहा कि आशा नामा ने अपने कार्यकाल के भ्रष्टाचार व काले कारनामे को छुपाने के साथ-साथ जांच से बचने के लिये बहु को भाजपा में शामिल होने का षडयंत्र रचा है.

वही महेश सेवा सदन में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी हरिश मीणा के स्वागत व कार्यक्रम से कांग्रेसजनों ने दूरियां बना ली. सभास्थल पर डेढ़ सौ की संख्या का आंकडा भी पार नहीं होने से कुर्सियां खाली पड़ी रही. कांग्रेसियों की नाराजगी से हरिश मीणा के चेहरे पर मायूसी छाई व राजनैतिक गलियारे में सुर्खियां बनी रही.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें