Rajasthan News : राजस्थान में हुए पंचायती राज उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बहुमत से जीत हासिल की है। भाजपा ने पंचायत समिति के 16 में से 10 सीटों पर कब्जा जमाया, वहीं जिला परिषद की 3 में से 2 सीटों पर जीत दर्ज की।
इस शानदार जीत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि यह परिणाम साबित करता है कि राजस्थान की जनता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के विकास कार्यों से संतुष्ट है और उसने भाजपा की नीतियों पर विश्वास जताया है।

भाजपा को जनता का भरपूर समर्थन
मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों को जनता का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि पहले विधानसभा उपचुनाव में मिली सफलता और अब पंचायती राज चुनाव में प्रचंड जीत यह स्पष्ट संकेत देती है कि कांग्रेस को राजस्थान की जनता पूरी तरह से नकार चुकी है।
पंचायती राज चुनाव में भाजपा का बेहतरीन प्रदर्शन
राज्य में हुए पंचायती राज उपचुनाव में भाजपा को पंचायत समिति की 16 सीटों में से 10 सीटों पर जीत मिली, जबकि 4 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए थे। वहीं, जिला परिषद चुनाव की 3 सीटों में से 2 पर भाजपा ने परचम लहराया।
राजस्थान में भाजपा को कहां-कहां जीत मिली?
भाजपा ने वैर, भीनमाल, चितलवाना, कैरू, मकराना, राजसमंद, लक्ष्मणगढ़, धोद, अजीतगढ़ और बालोतरा पंचायत समिति सीटों पर जीत दर्ज की। इनमें से लक्ष्मणगढ़, धोद और भीनमाल सीटों पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध विजयी हुए। जिला परिषद चुनाव में भाजपा ने बीकानेर और चित्तौड़गढ़ सीटों पर जीत दर्ज की, जिसमें चित्तौड़गढ़ सीट पर भाजपा उम्मीदवार ने 2000 से अधिक वोटों से शानदार जीत हासिल की।
भजनलाल सरकार के विकास कार्यों पर जनता की मुहर
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने संकल्प पत्र के 50% से अधिक वादों को पूरा कर दिया है। सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने, किसानों की आय बढ़ाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि करने और किसान सम्मान निधि बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
‘राइजिंग राजस्थान’ से रोजगार को बढ़ावा
राजस्थान में पहली बार भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर पारदर्शिता सुनिश्चित की गई। साथ ही, ‘राइजिंग राजस्थान’ पहल के तहत 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौते (MoUs) किए गए, जिन पर तेजी से काम शुरू हो चुका है।
जनता ने विकास और सुशासन को चुना: मदन राठौड़
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने महिला, युवा, किसान और गरीब सहित हर वर्ग के लिए ठोस कार्य किए हैं। जनता का यह समर्थन इस बात का प्रमाण है कि राजस्थान अब विकास और सुशासन की राह पर आगे बढ़ रहा है। इस जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- पंजाब-हरियाणा के बीच अब सुलझ जाएगा SYL विवाद ! दोनों मुख्यमंत्रियों ने की बैठक, CM मान बोले- हरियाणा हमारा भाई, हम सुलझा लेंगे अपना मुद्दा
- UGC नियमों को लेकर MP में भी बवाल: सवर्ण वर्ग में आक्रोश, सपाक्स ने किया प्रदर्शन; नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात
- ‘अरे इधर आवा ना भाई’, जब भरे मंच पर CM नीतीश ने लगाई सम्राट चौधरी की क्लास, समर्थन की परीक्षा में फेल हुए डिप्टी सीएम!
- इम्पोर्टेड लग्जरी कारें, फ्रेंच वाइन-बीयर, चॉकलेट, पास्ता… भारत-यूरोपीय संघ में ऐतिहासिक फ्री ट्रेड डील के बाद ये चीजें होंगी सस्ती, देखें पूरी लिस्ट
- पश्चिम बंगाल के दो गोदामों में लगी है भीषण आग… 24 घंटे बाद भी नहीं बुझी, मौतों की संख्या 16 तक पहुँचने की आशंका

