
Rajasthan News: राजस्थान की 25 सीटों के को लेकर भारती जनता पार्टी की दिल्ली में हाई लेवल की बैठक हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में करीब 7 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग गई है।
मि ल रही जानकारी के अनुसार पार्टी ने राजस्थान को दो हिस्सों में बांटा है। पहली कैटेगरी में उन लोकसभा सीटों को रखा गया है जिसे पार्टी की ओर से जीत तय मानी जा रही है। वहीं दूसरी कैटेगरी में वे सीटें हैं जहां मौजूदा सांसद की स्थित कमजोर है। ऐसे में पार्टी ने लोकप्रिय उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी की है।

जीत तय मानी जा रही 18 सीटों में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, झालावाड़-बारां, कोटा-बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, पाली, जोधपुर, जालौर, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, गंगानगर-हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू और राजसमंद सीटें शामिल है। मगर इनमें से 10 सीटों पर प्रत्याशी बदले जाने की चर्चा जोरों पर है।
दूसरी श्रेणी में बीजेपी ने 7 लोकसभा सीटों को शामिल जिनमें पार्टी जीत को लेकर संशय में है। इनमें करौली-धौलपुर, दौसा, भरतपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, बाड़मेर, अलवर और नागौर लोकसभा सीटें शामिल हैं। इनमें से नागौर सीट पर पिछली बार बीजेपी ने हनुमान बेनीवाल की आरएलपी के साथ गठबंधन किया था। इस बार बीजेपी सभी सीटों पर स्वतंत्र प्रत्याशी के तहत चुनाव मैदान में उतरेगी।
बता दें कि हाल ही में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने 6 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था। इन सांसदों की 6 सीटों पर बीजेपी नए प्रत्याशियों की तलाश में जुटी है। बता दें कि तीन सांसदों को जीत तो 3 सांसदों को हार का सामना करना पड़ा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- हाईकोर्ट ने सूचना आयुक्त के आदेश को किया रद्द: 23 लाख की जानकारी फ्री में देने के आदेश, कहा- सरकार के एजेंट के रूप में कर रहे काम, लगाया 40 हजार जुर्माना
- CGMSC घोटाला: 660 करोड़ की गड़बड़ी मामले में ACB-EOW ने IAS भीम सिंह को किया तलब, दो घंटे से जारी है पूछताछ
- मुखवा जैसी जगह पर इतिहास में पहली बार किसी पीएम ने मां गंगा के शीतकालीन स्थल पर पूजा की, पर्यटन और आध्यात्मिक यात्रा को भी मिला नया आयाम
- फायर सेफ्टी व लिफ्टिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट जमा न करवाने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द
- Seema Sajdeh और Vikram Ahuja का वीडियो हुआ वायरल, Malaika Arora ने किया रिएक्ट …