Rajasthan News: स्लीपर बसों की हड़ताल के बाद परिवहन विभाग की नीतियों के विरोध में अब स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर्स भी हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर्स ने इस संबंध में 4 नवंबर को बैठक रखी है। इसमें स्टेज कैरिज, लोक परिवहन, उपनगरीय, ग्रामीण बसें ऑपरेटर्स शामिल हैं। 4 नवंबर को ये हड़ताल पर जाने का एलान करेंगे।

इसके साथ ही प्रदेश में चल रही 30 हजार बसों के पहिए थम जाएंगे। इन बसों के पहिए थमने से प्रदेश के करीब 10 लाख यात्री परेशान होंगे। वहीं, स्लीपर बसों की हड़ताल की वजह से शनिवार को रोडवेज और स्टेज कैरिज की बसों में भीड़ रही। लोगों को बसों में जगह नहीं मिली। रोडवेज की बसों में यात्रियों की मारामारी रही।
चालान और सीज की बढ़ती कार्रवाई से बढ़ी नाराजगी
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्य नारायण साहू ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जैसलमेर बस हादसे के बाद अब तक् एक हज़ार से ज़्यादा बसों के चालान किए गए हैं वहीं 200 से ज़्यादा बसों को सीज कर दिया गया है इन बसों पर लाखों रुपया का जुर्माना लगाकर बस ऑपरेटर्स को परेशान किया जा रहा है जोकि पूरी तरीक़े से ग़लत है।
सरकार और विभाग दोनों को ठहराया जिम्मेदार
परिवहन विभाग की ओर से बसों को परमिट दिया जाता है और फ़िटनेस सर्टिफ़िकेट दिया जाता है यदि बस मालिक दोषी है तो परिवहन विभाग भी उतना ही दोषी है। माना हम ग़लत है लेकिन बॉडी में मेकिंग की कमी को दूर करने के लिए विभाग को हमें समय देना चाहिए जिससे कि हम उस कमी को दूर कर सकें जब समय नहीं मिलेगा तो फिर कमी दूर कैसे होगी।
अगर अब परिवहन विभाग हमारी मांगो पर सहमति नहीं जताता है तो अब चक्का जाम के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं है। आम जनता को भी इससे परेशानी उठानी पड़ेगी और 2 नवंबर से प्रदेश में 30, हज़ार निजी बसों के संचालन पर पूरी तरीक़े से रोक रहेगी।
पढ़ें ये खबरें
- 4224 श्रमिकों के खातों में डीबीटी के जरिए CM धामी ने ट्रांसफर किए 12 करोड़ 89 लाख, कहा- श्रमिक हमारे राज्य के…
- रोहित-विराट को छोड़िए…इस भारतीय बल्लेबाज ने ठोक डाले लगातार 5 शतक, गेंदबाजों के लिए बना खौफ
- घटा Maruti का दबदबा, Tata Motors और Hyundai की SUVs ने Top-10 Sales में बढ़ाई पकड़
- बंगाल में ‘SIR’… जल्दबाजी में प्रोसेस का आरोप, TMC सांसद की मां और बहन सहित परिवार के 4 लोगों को सुनवाई के लिए बुलाया
- ‘ऑपरेशन आघात 3.0’: नए साल से पहले एक्शन में दिल्ली पुलिस, 285 से ज्यादा अपराधी अरेस्ट, हथियार-मोबाइल जब्त


