Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान के कोटा जिले के नयापुरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक निजी होटल में देवर-भाभी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. होटल स्टाफ को दोनों कमरे में बेहोशी की हालत में मिले. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक की मौत हो गई, जबकि महिला का इलाज जारी है.
बारां जिले के निवासी थे दोनों
पुलिस की जांच के अनुसार, दोनों बारां जिले के फैजपुर गांव के निवासी थे और आपस में देवर-भाभी थे. दोनों कुछ दिनों से लापता थे और परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पाली थाने में दर्ज करवाई थी.
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़ा जा रहा है. मृतक युवक विष्णु और महिला पिछले आठ दिनों से अपने गांव से लापता थे. विष्णु की भाभी, जो शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है, उसके साथ होटल में रुकी हुई थी.
होटल स्टाफ ने दी सूचना
होटल स्टाफ ने बताया कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और दोनों बेहोशी की हालत में थे. सूचना पर नयापुरा थाना अधिकारी लक्ष्मी चंद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत दोनों को अस्पताल भिजवाया. होटल से दोनों की आईडी भी बरामद हुई है.
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. महिला के होश में आने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे. फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है. यह घटना स्थानीय लोगों और परिजनों के लिए बेहद दर्दनाक साबित हुई है, और अब मामले के अन्य पहलुओं की जांच जारी है.
पढ़ें ये खबरें
- IPO Investment Tips: इस आईपीओ का उछला GMP, जानिए कब खुलेगा और कितने पर पहुंचा…
- गरियाबंद आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती : जाली अंक सूची के जरिए नियुक्ति का एक और मामला पहुंचा थाना
- Bihar News: लालू यादव का नीतीश सरकार पर पोस्टर अटैक, कहा- ‘राइट टर्न का राइट वक्त आ गया है’
- Gold Silver Investment: आज कैसा है आपके शहर में सोने-चांदी का भाव, एक क्लिक में जानिए डिटेल्स…
- भारत के भेजे गए न्योते को बांग्लादेश सरकार ने ठुकराया, कहा- हम अच्छे संबंध बनाए रखते..