भरतपुर. शहर के बीएसएनएल कार्यालय में मंगलवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग कार्यालय के सिस्टम रूम में लगी, जिससे बीएसएनएल के मोबाइल नेटवर्क पर भी असर पड़ा और कई उपभोक्ताओं की सेवाएं बाधित हो गईं. घटना के बाद बीएसएनएल अधिकारियों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यालय में मौजूद फायर इक्विपमेंट काम नहीं आए, जिससे आग पर शुरुआती स्तर पर काबू नहीं पाया जा सका. सूचना देने के बावजूद दमकल विभाग की गाड़ियां करीब 45 मिनट की देरी से मौके पर पहुंचीं. बताया गया कि दमकल वाहनों में पानी की मात्रा भी कम थी, जिसके चलते आग पर काबू पाने में और समय लग गया. स्थिति को देखते हुए मथुरा गेट थाना पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया.

बीएसएनएल के सब डिविजनल इंजीनियर प्रकाश शेखर ने बताया कि सिस्टम रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. उन्होंने बताया कि आग लगते ही सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. दमकल विभाग को घटना की सूचना करीब दो बजे दी गई थी, जबकि आग 1:45 से 2 बजे के बीच लगने की आशंका है.

फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि नेटवर्क सेवाओं को जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं फायर सिस्टम की खराबी और दमकल की देरी को लेकर भी जांच की जाएगी.