Rajasthan News: तारागढ़ पहाड़ियों पर वन विभाग की जमीन पर बने अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन ने शनिवार को कड़ा कदम उठाया है। वन विभाग ने तारागढ़ क्षेत्र में लगभग 250 अवैध निर्माणों को चिन्हित किया है, जिनमें करीब 200 केबिननुमा दुकानें शामिल हैं। इन निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए वन विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से की जा रही है। इसे सेक्टरों में बांटकर अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक सेक्टर में मजिस्ट्रेट कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। अब तक प्रशासन ने करीब 40% अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है।

सालों पुरानी शिकायतों पर एक्शन
प्रशासन के अनुसार, तारागढ़ क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर सालों से अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। इनके आधार पर पहले 300 से अधिक अवैध निर्माण चिन्हित किए गए थे। इनमें से कुछ अतिक्रमणकारियों ने हाईकोर्ट से स्थगन आदेश हासिल कर लिया है। हालांकि, जिन निर्माणों पर कोई कानूनी स्थगन नहीं है, उन्हें ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हाईकोर्ट से स्थगन प्राप्त अतिक्रमणों को अलग से चिन्हित किया गया है।
पुलिस बल तैनात, मीडिया पर पाबंदी
अजमेर की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि यह अभियान वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विभिन्न थानों के थानाधिकारी और विशेष कार्य बल (STF) की टीमें शामिल हैं। प्रशासन ने कार्रवाई में किसी भी तरह की बाधा से बचने के लिए मीडिया की एंट्री पर भी रोक लगा दी है।
पढ़ें ये खबरें
- अपराध का अंजाम मौतः 1 लाख का इनामी अपराधी एनकाउंटर में ढेर, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा
- सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर आयोजित भारत पर्व में शामिल हुए सीएम साय, कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौहपुरुष की विरासत को और सशक्त बनाया
- प्रेग्नेंट थी मॉडल खुशबू: शॉर्ट पीएम में हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने कासिम को लिया हिरासत में
- आस्था की अंतिम यात्रा: ओंकारेश्वर में पुणे से नर्मदा परिक्रमा करने आए दंपत्ति की डूबने से मौत, कॉस्मेटिक की दुकान चलाते थे
- छत्तीसगढ़ की खराब सड़कों पर सुनवाई : शपथ पत्र पेश नहीं करने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से पूछा – कब तक सुधरेगी नेशनल हाईवे की सड़क

