Rajasthan News: तारागढ़ पहाड़ियों पर वन विभाग की जमीन पर बने अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन ने शनिवार को कड़ा कदम उठाया है। वन विभाग ने तारागढ़ क्षेत्र में लगभग 250 अवैध निर्माणों को चिन्हित किया है, जिनमें करीब 200 केबिननुमा दुकानें शामिल हैं। इन निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए वन विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से की जा रही है। इसे सेक्टरों में बांटकर अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक सेक्टर में मजिस्ट्रेट कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। अब तक प्रशासन ने करीब 40% अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है।

सालों पुरानी शिकायतों पर एक्शन
प्रशासन के अनुसार, तारागढ़ क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर सालों से अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। इनके आधार पर पहले 300 से अधिक अवैध निर्माण चिन्हित किए गए थे। इनमें से कुछ अतिक्रमणकारियों ने हाईकोर्ट से स्थगन आदेश हासिल कर लिया है। हालांकि, जिन निर्माणों पर कोई कानूनी स्थगन नहीं है, उन्हें ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हाईकोर्ट से स्थगन प्राप्त अतिक्रमणों को अलग से चिन्हित किया गया है।
पुलिस बल तैनात, मीडिया पर पाबंदी
अजमेर की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि यह अभियान वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विभिन्न थानों के थानाधिकारी और विशेष कार्य बल (STF) की टीमें शामिल हैं। प्रशासन ने कार्रवाई में किसी भी तरह की बाधा से बचने के लिए मीडिया की एंट्री पर भी रोक लगा दी है।
पढ़ें ये खबरें
- 15 अक्टूबर का इतिहास : मिसाइल मैन का जन्म… भारत में त्रिपुरा हुआ था शामिल… सोवियत संघ के राष्ट्रपति मिखाइल को मिला था नोबेल शांति पुरस्कार
- Bihar Morning News : तेजस्वी यादव करेंगे नामांकन, उपेन्द्र कुशवाहा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, महागठबंधन सीट शेयरिंग ऑफ प्रत्याशी का करेगी ऐलान, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- 15 October Horoscope : इस राशि के जातकों के कारोबार में होगी वृद्धि, मन होगा प्रसन्न, जानिए अपना राशिफल …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 15 October: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 15 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन