Rajasthan News: राजस्थान में अब नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर जनवरी में उपचुनाव होने जा रहे हैं। राज्य के चुनाव आयुक्त डॉ. मधुकर गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता नगरीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर अविलंब उपचुनाव करवाने की है।
उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न नगरीय निकायों एवं पंचायतीराज संस्थाओं में 31 अगस्त 2023 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों में नगरीय निकायों में सदस्य के 08, पंचायतीराज संस्थाओं में सरपंच के 20, पंच के 265, उप सरपंच के 24, प्रधान के 01, पंचायत समिति सदस्य के 07 पदों के उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है।
सरपंच और पंच के उपचुनाव के लिए मतदान और मतगणना 10 जनवरी 2024 को होगी और उप सरपंच का चुनाव 11 जनवरी 2024 को होगा। पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए मतदान 10 जनवरी एवं मतगणना 11 जनवरी को जबकि प्रधान पद के लिए चुनाव 12 जनवरी 2024 को होगा।
सरपंच और पंच के उपचुनाव के लिए मतदान और मतगणना 10 जनवरी 2024 को और उप सरपंच का चुनाव 11 जनवरी 2024 को होगा। पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए भी मतदान 10 जनवरी एवं मतगणना 11 जनवरी को जबकि प्रधान पद के लिए चुनाव 12 जनवरी 2024 को होगा। साथ ही, नगरीय निकायों के सदस्यों के लिए भी मतदान 10 जनवरी को एवं मतगणना 11 जनवरी 2024 को होगी
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Jharkhand Voting Percentage: झारखंड में वोटरों का जोश हाई; दोपहर 1 बजे तक 46% मतदान, गुमला ने बढ़ाया लोकतंत्र का मान
- रायपुर दक्षिण उपचुनाव : मतदान केंद्र में आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, देखें VIDEO…
- MP के मसालों के दीवाने हुए लोग, उत्पादन में देश में पहले पायदान पर पहुंचा प्रदेश
- बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत जांच पर सवाल: मौत से 16 घंटे पहले हाथियों ने चिंघाड़ कर दिए थे संकट के संकेत, सोए रहे अफसर
- MP उपचुनाव में बंपर वोटिंग: बुधनी और विजयपुर विधानसभा में 50 फीसदी से अधिक मतदान, जानें दोपहर 1 बजे तक के आंकड़े