
Rajasthan News: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की सड़कें अमेरिका जैसी बना दी जाएंगी।
बता दें कि सड़क परिवहन मंत्री ने ये बातें हनुमानगढ़ जिले के पक्का सारणा गांव में एक उद्घाटन एवं शिलान्याय कार्यक्रम के दौरान की। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की बात अक्सर दोहराते हैं जिन्होंने कहा था, “अमेरिका धनवान है इसके कारण अमेरिका के रास्ते (सड़कें) अच्छे नहीं हुए, अमेरिका के रास्ते अच्छे हैं इस कारण अमेरिका धनवान है।

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि “हम राजस्थान के रास्ते (सड़कें) 2024 समाप्त होने से पहले अमेरिका की तरह बनाकर देंगे, यह वचन मैं आपको देता हूं” उन्होंने कहा कि फिर (इन) रास्तों के कारण राजस्थान भी एक सुखी, समृद्ध एवं संपन्न प्रदेश बनेगा।
गडकरी ने इस दौरान 2050 करोड़ रुपये की लागत की छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और सेतुबंधन परियोजना के अंतर्गत सात रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सचिवों ने काम पर लौटने के अल्टीमेटम दिखाया ठेंगा, जलाई आदेश की कॉपी…
- ओडिशा के इन जिलों में तेज़ हवाएँ और बारिश होने की संभावना
- बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग: सड़क पर उतरा आदिवासी समाज, फोन पर महिला से की थी अश्लील बातें
- Suspended : विधानसभा में गलत जानकारी देने पड़ा भारी, वन मंडल अधिकारी समेत 5 निलंबित, देखें आदेश
- जमीन ने उगली लाशः नहर किनारे रेत में दफ्न मिली महिला की लाश, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी