Rajasthan News: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के पिता कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ (सेवानिवृत्त) का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस दुखद सूचना को खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा किया।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार 7 फरवरी 2025 को जयपुर के पानीवाला में किया जाएगा। कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने भारतीय सेना में लंबे समय तक सेवा दी और देश की रक्षा में अपना योगदान दिया। उनके निधन से परिवार और समाज में शोक की लहर है।

पढ़ें ये खबरें