Rajasthan News: दौसा और कैथवाड़ा में 50 हजार लीटर सिंथेटिक दूध जब्त किया गया था। इस सिंथेटिक दूध की सप्लाई जयपुर सरस डेयरी में की जा रही थी। यह दूध खाद्य विभाग की जांच में असुरक्षित पाया गया है।

खाद्य विभाग द्वारा मिली रिपोर्ट के बाद चाकसू थाने में सरस डेयरी चेयरमैन, एमडी, क्वालिटी कंट्रोलर, विजिलेंस ऑफिसर और बीएमसी संचालक समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि डेयरी के चेयरमैन ने इसी दूध को असली बताया था, जबकि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने खाद्य विभाग की विशेष टीम को मौके पर बुलाकर सैंपलिंग करवाई, खाद्य विभाग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि यह दूध पीने योग्य ही नहीं है। साथ ही यह सेहत के लिए भी हानिकारक है। दूध को कृत्रिम रूप से वनस्पति तेल से तैयार किया गया है। इस दूध में मृत कीड़े एवं भूरे कण पाये गये, जो सभी के लिए हानिकारक है।

बता दें कि 17 नवंबर को पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने कौथून के बीएमसी में दूध ले जा रही एक गाड़ी पकड़ी थी, जिसमें 1 हजार लीटर दूध भरा हुआ था।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें