Rajasthan News: जैसलमेर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की जीप से दो युवकों को छुड़ाने के मामले में निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस घटना के बाद रामगढ़ SHO जयकिशन सोनी ने झिंझनियाली पुलिस थाने में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि रविंद्र भाटी ने पुलिस की गाड़ी रुकवाकर हिरासत में लिए गए युवकों को जबरदस्ती छुड़वा लिया।

कानूनी कार्रवाई शुरू
इस घटना के बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ धारा 126(2), 224, 221, और 132 के तहत मामला दर्ज किया है। वीडियो में देखा गया कि पुलिस ने इस दौरान कोई प्रतिरोध नहीं किया और मौन बनी रही।
एसपी सुधीर चौधरी ने की युवाओं से अपील
जैसलमेर के एसपी सुधीर चौधरी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विधायक रविंद्र भाटी को एक जिम्मेदार व्यक्ति की तरह व्यवहार करना चाहिए था। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने कौशल को बढ़ाएं और रोजगार के लिए काम करें। एसपी ने कहा कि जैसलमेर में कई नई कंपनियां आ रही हैं, जो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकती हैं।
क्या था मामला?
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी जैसलमेर दौरे पर थे। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया। रास्ते में भाटी ने पुलिस की जीप रुकवाई और उनसे सवाल किया कि युवकों को किस अपराध में पकड़ा गया है। पुलिस ठोस जवाब नहीं दे पाई। इसके बाद भाटी ने युवकों को निर्दोष बताते हुए उन्हें पुलिस की गाड़ी से नीचे उतार दिया।
वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि भाटी ने पुलिस से सवाल पूछे और पुलिस जवाब देने में असमर्थ रही। मामला अब राजनीतिक और कानूनी विवाद का रूप ले चुका है।
पढ़ें ये खबरें
- MP में इस वायरस से हड़कंप: नीमच के बाद इस जिले में संक्रमित की पहचान, 2 बच्चों की हो चुकी है मौत
- IND vs NZ 3rd ODI: डेरिल मिचेल ने भारत की धरती पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
- पंजाब में संवैधानिक जागरूकता अभियान शुरू करेगी कांग्रेस
- Rajasthan News: प्रदेश के लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगारः उद्योग मंत्री
- सीएम भगवंत मान का घेराव करने की घोषणा करने वाले किसान नेता हिरासत में

