Rajasthan News: रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले की जांच के तहत, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को राजस्थान के चार जिलों में 10 ठिकानों पर छापेमारी की। इस अभियान के दौरान, सीबीआई ने रेत खनन में संलिप्त व्यक्तियों के आवासीय और व्यावसायिक परिसरों की तलाशी ली।

सीबीआई के द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि जयपुर, टोंक, अजमेर और भीलवाड़ा में संदिग्ध व्यक्तियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों पर तलाशी की गई। इस कार्रवाई में कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, जो अवैध रेत खनन से संबंधित हैं।
अप्रैल में दर्ज हुआ था मामला
यह मामला राजस्थान उच्च न्यायालय (जयपुर पीठ) के 16 अप्रैल 2024 के आदेश के बाद, सीबीआई द्वारा 26 अप्रैल 2024 को दर्ज किया गया था। इससे पहले, सीबीआई ने एक निजी व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 और MMDR अधिनियम की धारा 21(4) के तहत बूंदी के सदर पुलिस थाने में दर्ज एक एफआईआर की जांच शुरू की थी।
गिरफ्तारी का मामला
आरोप है कि 24 अक्टूबर 2023 को, बिना वैध परमिट के 40 मीट्रिक टन रेत का परिवहन करते समय एक डंपर के चालक को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच के दौरान, संबंधित वाहन के पंजीकृत मालिक को 22 फरवरी 2024 को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब सीबीआई ने जयपुर, टोंक, अजमेर और भीलवाड़ा में 10 अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों की तलाशी ली है।
पढ़ें ये खबरें भी
- महाराष्ट्र में भी चला मोदी मैजिक: निकाय चुनाव में मिली बंपर जीत पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और बिहार BJP अध्यक्ष संजय सरावगी की प्रतिक्रिया आई सामने
- जिस समाज में शिक्षक सुरक्षित, सम्मानित और संतुष्ट होता है, वही समाज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते हुए उन्नति के शिखर को छूता है- धामी
- धान खरीदी में गड़बड़ी पर सरकार सख्त : दोषियों पर लगातार कार्रवाई जारी, सीएम साय ने कहा- अनियमितता करने वालों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई
- Rajasthan News: धौलपुर में छात्राओं के साथ बदसलूकी, वीडियो वायरल
- सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी की शूरू हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं, नरेश बंसल ने कहा- यह केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि…


