![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले की जांच के तहत, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को राजस्थान के चार जिलों में 10 ठिकानों पर छापेमारी की। इस अभियान के दौरान, सीबीआई ने रेत खनन में संलिप्त व्यक्तियों के आवासीय और व्यावसायिक परिसरों की तलाशी ली।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/10/CBI-1024x576.jpg)
सीबीआई के द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि जयपुर, टोंक, अजमेर और भीलवाड़ा में संदिग्ध व्यक्तियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों पर तलाशी की गई। इस कार्रवाई में कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, जो अवैध रेत खनन से संबंधित हैं।
अप्रैल में दर्ज हुआ था मामला
यह मामला राजस्थान उच्च न्यायालय (जयपुर पीठ) के 16 अप्रैल 2024 के आदेश के बाद, सीबीआई द्वारा 26 अप्रैल 2024 को दर्ज किया गया था। इससे पहले, सीबीआई ने एक निजी व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 और MMDR अधिनियम की धारा 21(4) के तहत बूंदी के सदर पुलिस थाने में दर्ज एक एफआईआर की जांच शुरू की थी।
गिरफ्तारी का मामला
आरोप है कि 24 अक्टूबर 2023 को, बिना वैध परमिट के 40 मीट्रिक टन रेत का परिवहन करते समय एक डंपर के चालक को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच के दौरान, संबंधित वाहन के पंजीकृत मालिक को 22 फरवरी 2024 को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब सीबीआई ने जयपुर, टोंक, अजमेर और भीलवाड़ा में 10 अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों की तलाशी ली है।
पढ़ें ये खबरें भी
- हर हर गंगे… अनिल कुंबले ने संगम में लगाई डुबकी, बोटिंग का लिया मजा, महाकुंभ को लेकर कही ये बात
- जेपी नड्डा पर संविधान के अपमान का आरोप: जीतू पटवारी पर BJP का पलटवार, कहा- महू में किए पाप झूठे VIDEO प्रचारित कर नहीं धुल सकते
- क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों के बीच मारपीट: गलत डिसीजन को लेकर विपक्षी टीम ने बैट्समैन को पीटा, Video वायरल
- एक्शन मोड पर चीफ सेक्रेटरी : मुख्य सचिव पंत ने ली अफसरों की बैठक, अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई के दिए निर्देश, कहा – युवा पीढ़ी को नशे से बचाने सभी को मिलकर काम करने की जरूरत
- इंदौर: प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग का तांडव, डेढ़ लाख लीटर पानी की मदद से पाया काबू