Rajasthan News: जयपुर मेट्रो-द्वितीय की एनआई एक्ट मामलों की विशेष कोर्ट ने चेक बाउंस के एक मामले में भांकरोटा निवासी हनुमान सहाय चौधरी को डेढ़ साल के साधारण कारावास और 27.86 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस अपराध को गंभीर प्रकृति का मानते हुए कहा कि अभियुक्त को परिवीक्षा का लाभ देना एनआई एक्ट के उद्देश्य को विफल कर देगा।

यह फैसला परिवादी कुंभाराम चौधरी की शिकायत पर आया। अधिवक्ता डॉ. योगेश गुप्ता और अमित विजय ने बताया कि हनुमान सहाय ने व्यावसायिक जरूरतों के लिए परिवादी से राशि उधार ली थी और भुगतान के लिए 10 अगस्त 2020 को 20 लाख रुपये का चेक दिया था। जब परिवादी ने चेक को बैंक में भुनाने के लिए जमा किया, तो अभियुक्त के खाते में पर्याप्त राशि न होने के कारण चेक बाउंस हो गया।
परिवादी ने नियत समय के भीतर अभियुक्त को कानूनी नोटिस भेजा, लेकिन राशि नहीं लौटाई गई। इसके बाद परिवादी ने कोर्ट में चेक बाउंस का मामला दायर किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा और जुर्माना लगाने का आदेश दिया।
पढ़ें ये खबरें
- राजधानी में 2 लाख लूट की सनसनीखेज वारदातः पान दुकान पर खड़े सेल्समैन की बाइक पर रखा बैग लेकर भागा बदमाश
- गाजियाबाद में सनसनीखेज हत्याकांड: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, खुद ही दर्ज कराई थी गुमशुदगी, लास्ट कॉल डिटेल से खुला राज
- CG Morning News : CM साय की अध्यक्षता में होगी कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस… कांग्रेस आज करेगी बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस… स्पेशल एजुकेटर के लिए आवेदन कल तक… पढ़ें और भी खबरें
- Delhi Morning News Brief: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए लॉन्च किया इनोवेशन चैलेंज, दिल्ली सरकार भाई दूज पर महिलाओं को देगी तोहफा, कफ सिरप पर सख्ती, दिल्ली सरकार ने बिक्री पर तत्काल रोक, दिवाली-छठ में बढ़ती भीड़ से निपटने की तैयारी, दिल्ली आ रही फ्लाइट में बर्ड हिट
- एनडीए में सीट शेयरिंग पर घमासान, चिराग को मनाया, अब उपेंद्र कुशवाहा और मांझी की बढ़ी मांग से माथापच्ची तेज