Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को हरियाली तीज के मौके पर जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सिंदूर का पौधा लगाया और ड्रोन से बीजारोपण की शुरुआत की। समारोह में वन्यजीव संरक्षण में योगदान देने वालों को अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

हरियाली तीज के दिन 2.5 करोड़ पौधे लगाए गए
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य इस साल 10 करोड़ पौधे लगाने का है और हरियाली तीज के दिन ही ढाई करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने इस मुहिम को जनआंदोलन बताते हुए कहा कि राजस्थान को हरियाला बनाने के लिए यह एक ऐतिहासिक पहल है।
हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर लगाए एक पौधा
मुख्यमंत्री भजनलाल ने जनता से अपील की कि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल वैसे ही करे जैसे परिवार के सदस्य की करता है। जयपुर में कार्यक्रम के बाद वे सीकर जिले के मंडावर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया।
सभा को संबोधित करते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जो जागरूकता फैलाई है, उसमें राजस्थान भी कदम से कदम मिलाकर साथ चल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 3 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य था, लेकिन जनता की भागीदारी से 7 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए, जो अपने आप में एक उपलब्धि है।
कांग्रेस पर सीधा हमला- हमने वादा निभाया, उन्होंने सिर्फ झूठ बोला
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा, हमने जो वादा किया उसे निभाया है। कांग्रेस ने हमेशा कहा कि कुछ नहीं किया गया, लेकिन हम जनता के बीच रहकर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने जल आपूर्ति, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार, शिक्षा और बालिकाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर में धूमधाम से निकली गणेश विसर्जन झांकी, सीएम विष्णुदेव साय ने झांकियों का किया दर्शन, कहा- यह बहुत ही गौरव का क्षण, यहां आना मेरा सौभाग्य
- प्रतिबंधित डीजे के विरोध पर हिंसा : गणेश विसर्जन में डीजे मना करने पर महिला उप सरपंच के परिवार पर हमला, आरोपियों ने घर की बिजली काटी और लाठी-डंडों से कर दी पिटाई, कई सदस्य घायल
- मध्यप्रदेश, गोवा के बाद गुजरात और ओडिशा ने बस्तर में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, मुख्यमंत्री साय ने जताया आभार
- CM योगी ने ट्रेड शो आयोजन के तैयारियों समीक्षा की: अफसरों को दिए कड़े निर्देश, कहा- प्रदेश की ब्रांडिंग का बेहतरीन अवसर
- CM डॉ. मोहन की बड़ी कार्रवाई: बैठक में 4 पटवारी को किया निलंबित, अधिकारियों का रुकेगा वेतन, संविदा लेखापाल की सेवाएं समाप्त