Rajasthan News: भजनलाल सरकार 17 सितंबर को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन करने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन अभियानों के सफल क्रियान्वयन और जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करने का निर्देश दिया है। इस दौरान मंत्री अपने जिलों में इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों को राहत प्रदान करेंगे।

जिलों का दौरा और विकास कार्यों की समीक्षा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए तय समय पर विकास कार्यों को पूरा करना जरूरी है ताकि ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ की परिकल्पना को साकार किया जा सके। उन्होंने जोर दिया कि राज्य सरकार गरीबों के लिए आवास, स्वच्छ वातावरण, युवाओं के लिए रोजगार और बुनियादी ढांचे के सतत विकास के प्रति प्रतिबद्ध है।
मंत्रियों को दिए गए निर्देश
सीएम शर्मा ने प्रभारी मंत्रियों को निर्देशित किया कि वे 17 सितंबर को अपने-अपने जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और सरकारी परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रमों में भाग लें। साथ ही, वे जिला स्तर पर आयोजित राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। इसके अलावा, बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में SDRF के तहत स्वीकृत और प्रस्तावित कार्यों का निरीक्षण कर पीड़ितों को राहत पहुंचाने का काम करेंगे।
बैठक के बाद निर्देश
दो दिन पहले विदेश दौरे से लौटने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की, जिसमें 17 सितंबर को होने वाले राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ और स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को इन लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना के अनुसार काम करने को कहा और अब मंत्रियों को भी फील्ड में सक्रिय होने के निर्देश दिए हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया