Rajasthan News: भजनलाल सरकार 17 सितंबर को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन करने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन अभियानों के सफल क्रियान्वयन और जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करने का निर्देश दिया है। इस दौरान मंत्री अपने जिलों में इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों को राहत प्रदान करेंगे।
जिलों का दौरा और विकास कार्यों की समीक्षा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए तय समय पर विकास कार्यों को पूरा करना जरूरी है ताकि ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ की परिकल्पना को साकार किया जा सके। उन्होंने जोर दिया कि राज्य सरकार गरीबों के लिए आवास, स्वच्छ वातावरण, युवाओं के लिए रोजगार और बुनियादी ढांचे के सतत विकास के प्रति प्रतिबद्ध है।
मंत्रियों को दिए गए निर्देश
सीएम शर्मा ने प्रभारी मंत्रियों को निर्देशित किया कि वे 17 सितंबर को अपने-अपने जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और सरकारी परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रमों में भाग लें। साथ ही, वे जिला स्तर पर आयोजित राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। इसके अलावा, बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में SDRF के तहत स्वीकृत और प्रस्तावित कार्यों का निरीक्षण कर पीड़ितों को राहत पहुंचाने का काम करेंगे।
बैठक के बाद निर्देश
दो दिन पहले विदेश दौरे से लौटने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की, जिसमें 17 सितंबर को होने वाले राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ और स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को इन लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना के अनुसार काम करने को कहा और अब मंत्रियों को भी फील्ड में सक्रिय होने के निर्देश दिए हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- 14 अक्टूबर महाकाल आरती: चंद्र तिलक आभूषण और त्रिपुंड अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में श्रृंगार
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 14 October: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 14 October Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे …
- गुजरात में बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़: 5000 करोड़ की कोकीन बरामद
- BIG NEWS : जम्मू कश्मीर से हटाया गया राष्ट्रपति शासन, सरकार गठन की तैयारी तेज, इस दिन हो सकता है शपथ ग्रहण