
Rajasthan News: राजस्थान का चित्तौड़गढ़ जिला इस वक्त पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है। मंगलवार देर रात धार्मिक जुलूस पर पथराव के बाद से यहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। जिसके मद्देनजर अन्य जिलों से भी यहां पुलिस को तैनात किया गया है।

जिला कलेक्टर आलोक रंजन के अनुसार, ‘मंगलवार रात एक हिंदू जुलूस (ठाकुर जी के बेवाण) निकाला जा रहा था। मगर मस्जिद के पास कुछ लोगों ने उनके धार्मिक स्थल से जुलूस निकाले जाने पर आपत्ति जताई।
इसके बाद से दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में बढ़ते हुए पत्थरबाजी में बदल गई। इस घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और प्राथमिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल स्थिति कंट्रोल है, और पुलिस हर हरकत पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील लगातार की जा रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद पर बोला हमला, कहा- ‘राष्ट्रीय जनता दल को आरक्षण पर बोलने का कहीं से भी कोई हक नहीं है’
- Rajasthan News: दौसा में अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, रातों-रात अतिक्रमण ध्वस्त
- छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी पदयात्रा, 19 मार्च को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौंपेंगे ज्ञापन
- Rajasthan News: रणथंभौर नेशनल पार्क में एक और बाघ की मौत, दो साल में 17 बाघों की जान गई
- IPL 2025: किसने पकड़े सबसे ज्यादा कैच? यहां देखिए टॉप 10 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट…