
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के तहत पश्चिम बंगाल पहुंचे। हावड़ा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल ने टीएमसी सरकार पर हमला करते हु कहा कि राजस्थान सीएम ने कहा कि खुद को दुनिया की महाशक्ति कहने वाले देश आज भारत की बढ़ती हुई ताकत से घबराने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आर्थिक दृष्टि से 11वें स्थान से ऊपर उठकर पांचवें पायदान पर आ गया है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। सीएम ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आर्थिक दृष्टि से दुनिया का नंबर वन देश बन जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के शासनकाल में आए दिन दंगे और हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में संदेश खाली में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार को पूरे देश ने देखा है। ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी सरकार तुष्टिकरण के आधार पर चल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल स्वामी विवेकानंद और रविंद्र नाथ टैगोर की धरती है। यहां के लोगों में राष्ट्रवाद की भावना कूट-कूट कर भरी है। इनका आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के सपूत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी 1942 में बंगाल में पड़े भीषण अकाल में लोगों की सेवा में दिन रात जुटे रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले पूरा देश आतंकवाद और नक्सलवाद के साए में जीता था। आतंकवादी जगह जगह आतंकी घटनाएं करते थे और नक्सलवादी कभी किसी उद्योगपति तो कभी किसी अधिकारी को बंधक बनाकर ले जाते थे। मगर पिछले 10 वर्षों में देश से आतंकवाद और नक्सलवाद का सफाया हो गया है।
मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रथिन नाथ चक्रवर्ती को भारी बहुमत से विजयी बनाकर मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Dhananjay Munde Resign: महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दिया, सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में जुड़ा है नाम
- CG Budget LIVE : विधानसभा बजट सत्र के छठवें दिन की कार्यवाही शुरू, वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर होगी चर्चा…
- पंजाब : रेवेन्यू अधिकारी बैठे 7 मार्च तक हड़ताल पर, आमजन हुए परेशान
- Cyber Crime के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, साइबर ठगों को फर्जी सिम बेचने वाले 5 पीओएस एजेंट गिरफ्तार
- पारिवारिक कलह, जहर और बंदूकः पत्नी ने खाया जहर तो पति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली