Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 2 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे. सुबह 8 बजे वे विशेष विमान से रवाना होंगे. दरअसल मुख्यमंत्री कार्यालय ने कल दौरे को लेकर कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया है. बता दें कि सरकार के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर बड़े आयोजनों की तैयारियां चल रही हैं और इसी बीच कैबिनेट फेरबदल की चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं. सूत्र मानते हैं कि मुख्यमंत्री दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं.

संभावना है कि इन बैठकों में राज्य की विकास परियोजनाओं, केंद्र योजनाओं के क्रियान्वयन और सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर होने वाले आयोजनों पर चर्चा हो.
सीएम के दिल्ली दौरे की खबर के साथ ही मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलें भी बढ़ गई हैं. फिलहाल राज्य मंत्रिमंडल में छह पद खाली हैं. माना जा रहा है कि दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से मुलाकात के दौरान इन रिक्त पदों को भरने और जातीय व क्षेत्रीय संतुलन तय करने पर अंतिम फैसला हो सकता है.
दिसंबर में सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर 15 दिनों की कार्यक्रम श्रृंखला की तैयारी है. इसमें किसान सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, और विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास शामिल होंगे. किसान सम्मेलन में पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना और एमएसपी पर खरीद जैसे लाभों को लेकर संवाद होगा. लाभार्थी सम्मेलन में आवास योजना, स्वास्थ्य बीमा और पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता अलग-अलग जिलों में जाकर विकास कार्यों की प्रगति देखेंगे, परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और विभागीय प्रदर्शनियों का उद्घाटन कर सकते हैं. सभी विभागों को पिछले दो वर्षों की अपनी प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: पंजाब का ISI जासूस राजस्थान से हुआ गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर के समय PAK को दे रहा था सेना की जानकारी
- MP TOP NEWS TODAY: किसानों का उग्र आंदोलन, शीतकालीन विधानसभा सत्र का आगाज, VIT यूनिवर्सिटी केस में बड़े एक्शन की तयारी में सरकार, मंत्री के समधी को चढ़ा सत्ता का नशा! इंदौर RTO में NEWS 24 टीम पर हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- सिम लिंकिंग के बाद सरकार का एक नया आदेश : अब हर मोबाइल में पहले से इंस्टॉल होगा साइबर सिक्योरिटी एप, चाह कर भी नहीं कर पाएंगे डिलीट
- Today’s Top News : SIR समेत सरकारी योजनाओं का आदिवासी परिवारों ने किया सामूहिक बहिष्कार, दवाइयां जलाने से 8 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, छत्तीसगढ़ में BSC नर्सिंग की 50% से ज्यादा सीटें खाली, मैत्रीबाग में सफेद बाघिन ‘जया’ की संदिग्ध मौत से हड़कंप, हाईवे पर बर्थडे सेलिब्रेशन करने पर BMO पर FIR… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Bihar Top News Today: राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र, डिप्टी CM ने तेजस्वी को लगाया गले, विधायक को जान से मारने की धमकी, नालंदा में बड़ा हादसा, HIV पॉजिटिव के 4 केस आए सामने, पुलिस टीम पर हमला, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
