Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 2 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे. सुबह 8 बजे वे विशेष विमान से रवाना होंगे. दरअसल मुख्यमंत्री कार्यालय ने कल दौरे को लेकर कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया है. बता दें कि सरकार के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर बड़े आयोजनों की तैयारियां चल रही हैं और इसी बीच कैबिनेट फेरबदल की चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं. सूत्र मानते हैं कि मुख्यमंत्री दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं.

संभावना है कि इन बैठकों में राज्य की विकास परियोजनाओं, केंद्र योजनाओं के क्रियान्वयन और सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर होने वाले आयोजनों पर चर्चा हो.
सीएम के दिल्ली दौरे की खबर के साथ ही मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलें भी बढ़ गई हैं. फिलहाल राज्य मंत्रिमंडल में छह पद खाली हैं. माना जा रहा है कि दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से मुलाकात के दौरान इन रिक्त पदों को भरने और जातीय व क्षेत्रीय संतुलन तय करने पर अंतिम फैसला हो सकता है.
दिसंबर में सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर 15 दिनों की कार्यक्रम श्रृंखला की तैयारी है. इसमें किसान सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, और विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास शामिल होंगे. किसान सम्मेलन में पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना और एमएसपी पर खरीद जैसे लाभों को लेकर संवाद होगा. लाभार्थी सम्मेलन में आवास योजना, स्वास्थ्य बीमा और पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता अलग-अलग जिलों में जाकर विकास कार्यों की प्रगति देखेंगे, परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और विभागीय प्रदर्शनियों का उद्घाटन कर सकते हैं. सभी विभागों को पिछले दो वर्षों की अपनी प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- पंचायतों में क्यूआर कोड आधारित मनरेगा पहल को पुरस्कार, मध्यस्थों पर निर्भरता कम कर व्यवस्था को बनाया पारदर्शी…
- भोपाल में ‘बछड़े’ का कटा सिर मिलने से हड़कंप: गौहत्या पर भवानी संगठन का फूटा गुस्सा, कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी
- देश की सुरक्षा होगी और मजबूत.. रक्षामंत्री राजनाथ करने जा रहे आज बड़ी बैठक, तीनों सेनाओं के लिए बड़े हथियार सौदों पर हो सकती है चर्चा ; फोकस में रहेंगी मिसाइलें
- हिमालय के अस्तित्व पर संकट? माइनस में जा रहा तापमान, फिर भी केदारनाथ में नहीं जमी बर्फ, विशेषज्ञों ने जताई चिंता, कहा- गंभीर हो सकते हैं परिणाम
- ‘सिर्फ पार्टी नहीं, परिवार भी तोड़ती है बीजेपी’, कांग्रेस प्रवक्ता ने वीडियो जारी कर लगाया बड़ा आरोप

