Rajasthan News: बाड़मेर में बन रही रिफाइनरी के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी पहुंचे। उनके साथ मुख्य सचिव सुधांश पंत, एसीएस शिखर अग्रवाल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

दौरे के दौरान पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह का मुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण करना चर्चा का विषय रहा। बस में प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत, राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, सिवाना विधायक हमीर सिंह, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी और बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी रिफाइनरी का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री और पेट्रोलियम मंत्री ने HPCL अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और निर्माण कार्य की पूरी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि रिफाइनरी का लगभग 90.3 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। यह रिफाइनरी 9 मिलियन मेट्रिक टन प्रतिवर्ष क्षमता वाली होगी और इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इससे पहले जनवरी में भी रिफाइनरी का दौरा कर चुके हैं। तब अगस्त तक काम पूरा होने की बात कही गई थी। हालांकि, निर्माण कार्य में देरी के कारण लागत अब दोगुनी से ज्यादा हो गई है। रिफाइनरी में राज्य सरकार की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत है और इसके मार्च 2026 तक शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
रिफाइनरी शुरू होने के बाद बाड़मेर और बालोतरा क्षेत्र देश के अग्रणी पेट्रोलियम उत्पादन क्षेत्रों में शुमार होंगे। परियोजना से न सिर्फ हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि पेट्रोकेमिकल्स आधारित उद्योगों के स्थापित होने से इस क्षेत्र का आर्थिक परिदृश्य पूरी तरह बदल जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- निक्की मर्डर केस में मिस्ट्री गर्ल की एंट्री; हर दिन रात भर विपिन रहता था घर के बाहर, दिन में घर लौटने पर करता था बवाल, आखिर क्या है दोनों का कनेक्शन?
- ऑपरेशन सिन्दूर पर विवादित टिप्पणी का मामला : एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद पर 1 केस बंद, दूसरे में कार्रवाई पर SC की अंतरिम रोक, जानें पूरा मामला
- बैतूल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प: कलेक्ट्रेट में जमकर हुआ हंगामा, ये है पूरा मामला
- CG NEWS: दुकान में बैठाकर शराब पिलाने से मना करने पर पड़ोसी दुकानदार ने की हाथापाई, थाने में मामला दर्ज..
- शराब घोटाला मामले में EOW की कार्रवाई को चैतन्य बघेल ने बताया था गलत, हाईकोर्ट ने छूट के साथ खारिज की याचिका, फ्रेश आवेदन करने के दिए निर्देश…