Rajasthan News: मानसून के जाते ही राजस्थान के कई जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है, जिससे जनता गर्मी से परेशान हो रही है। वहीं, बार-बार होने वाली बिजली कटौती ने ग्रामीण इलाकों में हालात और खराब कर दिए हैं।
वहीं बिजली कटौती के मामलों को लेकर राज्य के विधायकों और नेताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भी लिखे हैं, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है। इस मुद्दे पर आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस को कड़ी जवाबी प्रतिक्रिया दी। जयपुर के दुर्गापुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की नीतियों ने बिजली आपूर्ति का सिस्टम बिगाड़ दिया था, और अब मौजूदा सरकार को उस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों से किए वादे पूरे होंगे मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, “हमारे ऊपर कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों का बोझ है। उन्होंने अपने कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया और समझौते करते रहे, जिसका परिणाम आज भुगतना पड़ रहा है।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार किसानों से किए गए हर वादे पर खरी उतरेगी और दिन के समय बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। साथ ही, उन्होंने यह भी दावा किया कि 2027 तक राजस्थान न सिर्फ अपनी बिजली जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि दूसरे राज्यों को भी बिजली बेचेगा।
कांग्रेस को अपने कर्मों की याद दिलाई कांग्रेस नेताओं द्वारा बिजली संकट पर सलाह देने को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “जो हमें नसीहत दे रहे हैं, उन्हें अपने कर्मों को याद करना चाहिए। कांग्रेस सरकार ने राज्य को कुप्रबंधन में धकेल दिया था, जिसे सुधारने में समय लगेगा।” उनकी यह टिप्पणी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस ट्वीट के संदर्भ में थी, जिसमें गहलोत ने गांधी वाटिका को जल्द आमजन के लिए खोलने की मांग की थी। भजनलाल सरकार ने 2 अक्टूबर से गांधी वाटिका को जनता के लिए खोल दिया है, जो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बनकर तैयार हुई थी।
पढ़ें ये खबरें भी
- Today’s Top News: CM साय ने बस्तर को दी अरबों रुपये की सौगात, नए मेला स्थल में होगा भव्य राजिम कुंभ कल्प का आयोजन, 15 हजार वेतन वालों को मिलेगा पीएम आवास का लाभ पीएम, उद्योग मंत्री ने महिलाओं को दी धमकी… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Mahakumbh 2025 : पहले अमृत स्नान की तैयारी पूरी, अखाड़ों के संत-महात्मा भी तैयार, मकर संक्रांति पर होगा पहला मुख्य स्नान
- युवक की लाश मिलने से सनसनी: मौत के 24 घंटे बाद भी मैदान पर पड़ा रहा शव, जताई जा रही ये आशंका
- पूर्व केंद्रीय मंत्री की हटी सुरक्षा: समर्थकों के साथ थाने में काटा था बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला
- Uttarakhand Nikay Chunav : 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, आदेश जारी