Rajasthan News: मानसून के जाते ही राजस्थान के कई जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है, जिससे जनता गर्मी से परेशान हो रही है। वहीं, बार-बार होने वाली बिजली कटौती ने ग्रामीण इलाकों में हालात और खराब कर दिए हैं।
वहीं बिजली कटौती के मामलों को लेकर राज्य के विधायकों और नेताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भी लिखे हैं, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है। इस मुद्दे पर आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस को कड़ी जवाबी प्रतिक्रिया दी। जयपुर के दुर्गापुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की नीतियों ने बिजली आपूर्ति का सिस्टम बिगाड़ दिया था, और अब मौजूदा सरकार को उस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों से किए वादे पूरे होंगे मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, “हमारे ऊपर कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों का बोझ है। उन्होंने अपने कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया और समझौते करते रहे, जिसका परिणाम आज भुगतना पड़ रहा है।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार किसानों से किए गए हर वादे पर खरी उतरेगी और दिन के समय बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। साथ ही, उन्होंने यह भी दावा किया कि 2027 तक राजस्थान न सिर्फ अपनी बिजली जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि दूसरे राज्यों को भी बिजली बेचेगा।
कांग्रेस को अपने कर्मों की याद दिलाई कांग्रेस नेताओं द्वारा बिजली संकट पर सलाह देने को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “जो हमें नसीहत दे रहे हैं, उन्हें अपने कर्मों को याद करना चाहिए। कांग्रेस सरकार ने राज्य को कुप्रबंधन में धकेल दिया था, जिसे सुधारने में समय लगेगा।” उनकी यह टिप्पणी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस ट्वीट के संदर्भ में थी, जिसमें गहलोत ने गांधी वाटिका को जल्द आमजन के लिए खोलने की मांग की थी। भजनलाल सरकार ने 2 अक्टूबर से गांधी वाटिका को जनता के लिए खोल दिया है, जो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बनकर तैयार हुई थी।
पढ़ें ये खबरें भी
- विजयपुर में हार से अपनों पर उठे सवाल: रामनिवास रावत के भीतरघात के आरोप पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- ‘बढ़ते कद से किसे थी आपत्ति’?
- Winter Care Tips: ठंड के मौसम में इस तरह करें ख़ुद को पैंपर, और लें मौसम का भरपूर मजा…
- Chamoli News: सारकोट गांव को ‘आदर्श ग्राम’ बनाने की कवायद तेज, DM ने दिए अहम दिशा-निर्देश
- FIR के बाद जियाउर्रहमान की प्रतिक्रिया : कहा- ये पुलिस की साजिश, संभल तो दूर प्रदेश में भी नहीं था
- WTC Points Table: पर्थ टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के साथ शीर्ष पर पहुंचा भारत, अब फाइनल सिर्फ 3 कदम दूर, जानिए दूसरी टीमों का हाल