Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बीकानेर दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने बीकानेर पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक सिद्धि कुमारी, विश्वनाथ मेघवाल, जेठानंद व्यास, ताराचंद सारस्वत, और कई स्थानीय नेता मौजूद रहे। सीएम का स्वागत हवाई अड्डे पर भव्य रूप से किया गया।

पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियां तेज
सीएम शर्मा की यह यात्रा 22 मई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की पूर्व तैयारियों के तहत हो रही है। इस दौरान वे भारतीय सशस्त्र बलों की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सफलता को समर्पित ‘तिरंगा यात्रा’ में भी भाग लिया।
अमृत भारत स्टेशन योजना में देशनोक स्टेशन भी शामिल
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उनकी पहली राजस्थान यात्रा है। बीकानेर जिले के देशनोक में स्थित रेलवे स्टेशन भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित स्टेशनों में शामिल है। पीएम मोदी इस योजना के तहत देशभर के कई रेलवे स्टेशनों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे, जिसमें देशनोक स्टेशन भी शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आमजन को संबोधित करेंगे। उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मंच साझा करेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- मां-बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या: आरोपी को दोहरे कारावास की सजा, 9 महीने बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
- योगी सरकार के महाकुम्भ-25 का इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना नजीर, भारी भीड़ को कंट्रोल करने के साथ 60 लाख से ज्यादा साइबर अटैक को किया था ध्वस्त
- खरगोन में हिंदू संगठन का चक्काजाम: 5 KM तक फंसीं गाड़ियां, 5 थानों की पुलिस पहुंची, बेवजह लाठीचार्ज के आरोप पर नारेबाजी
- सीएम योगी ने किया ‘एआई इन ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थकेयर’ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन, कहा- तकनीक जब संवेदना से जुड़ती है, तभी विकास समावेशी बनता है
- T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप के लिए इस देश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, विकेटकीपर-बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी, देखें पूरा स्क्वॉड

