Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बीकानेर दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने बीकानेर पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक सिद्धि कुमारी, विश्वनाथ मेघवाल, जेठानंद व्यास, ताराचंद सारस्वत, और कई स्थानीय नेता मौजूद रहे। सीएम का स्वागत हवाई अड्डे पर भव्य रूप से किया गया।

पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियां तेज
सीएम शर्मा की यह यात्रा 22 मई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की पूर्व तैयारियों के तहत हो रही है। इस दौरान वे भारतीय सशस्त्र बलों की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सफलता को समर्पित ‘तिरंगा यात्रा’ में भी भाग लिया।
अमृत भारत स्टेशन योजना में देशनोक स्टेशन भी शामिल
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उनकी पहली राजस्थान यात्रा है। बीकानेर जिले के देशनोक में स्थित रेलवे स्टेशन भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित स्टेशनों में शामिल है। पीएम मोदी इस योजना के तहत देशभर के कई रेलवे स्टेशनों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे, जिसमें देशनोक स्टेशन भी शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आमजन को संबोधित करेंगे। उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मंच साझा करेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- iPhone 17 Air, सबसे पतला iPhone लॉन्च… साथ में हैं ये धांसू फिचर्स
- CM धामी ने नेपाल के राजनैतिक हालातों के मद्देनजर की आपात बैठक: अफसरों को दिए कड़े निर्देश, कहा- किसी भी प्रकार की संदिग्ध…
- रीवा में खाद लेने के दौरान किसानों में भगदड़, मची चीख-पुकार, कई महिलाएं भी घायल, अस्पताल में भर्ती
- Apple Event 2025: Apple Awe Dropping 2025 इवेंट हुआ शुरू, लॉन्च हुए AirPods Pro 3, iPhone 17 सीरीज और Watch Series 11
- iPhone 17 का इंतजार खत्म, AI फीचर्स के साथ हुई लॉंचिंग