Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने गृह जिले भरतपुर के दौरे पर हैं। शनिवार को दौरे के दूसरे दिन सुबह 7 बजे सीएम केवलादेव नेशनल पार्क पहुंचे और वहां अधिकारियों के साथ मॉर्निंग वॉक की। इस दौरान उन्होंने पार्क में छोड़े गए पांचना बांध के पानी को लेकर जिला प्रशासन और पार्क अधिकारियों से बातचीत की।

दूरबीन से पक्षियों का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री ने पार्क में पहुंचे 500 पेंटेड स्टॉर्क का दूरबीन से अवलोकन किया। उनके साथ मौजूद गाइड ने उन्हें पक्षियों से जुड़ी विशेष जानकारियां दीं। सीएम शर्मा लगभग 5 किलोमीटर तक पैदल भ्रमण करते रहे और घना क्षेत्र के विकास के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। इस दौरान जिला प्रशासन और घना प्रशासन के कई अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।
पक्षियों का स्वर्ग है केवलादेव नेशनल पार्क
केवलादेव नेशनल पार्क को ‘पक्षियों का स्वर्ग’ कहा जाता है, जहां 250 से अधिक देसी-विदेशी पक्षी निवास करते हैं। यहां का प्रमुख सीजन नवंबर से शुरू होकर मार्च के अंत तक चलता है, जब पक्षी प्रेमी और पर्यटक बड़ी संख्या में पार्क का रुख करते हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- पाकिस्तान की नापाक हरकत : युवाओं को लालच देने के लिए भेज रहा ‘स्पेशल गिफ्ट’ के नाम पर पिस्तौलें
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं… पीएम मोदी बोले- बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का वचन लिया था, महादेव की कृपा से वह पूरा हुआ
- ‘प्रधानमंत्री विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता’, बनौली में सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- उनकी दूरदर्शिता का लोहा पूरी दुनिया मानती है
- सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
- आसाराम के बेटे नारायण साईं से पत्नी ने मांगा तलाक, इंदौर के फैमिली कोर्ट में हुआ पेश, 4 सितंबर को होगी अगली सुनवाई