Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने गृह जिले भरतपुर के दौरे पर हैं। शनिवार को दौरे के दूसरे दिन सुबह 7 बजे सीएम केवलादेव नेशनल पार्क पहुंचे और वहां अधिकारियों के साथ मॉर्निंग वॉक की। इस दौरान उन्होंने पार्क में छोड़े गए पांचना बांध के पानी को लेकर जिला प्रशासन और पार्क अधिकारियों से बातचीत की।

दूरबीन से पक्षियों का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री ने पार्क में पहुंचे 500 पेंटेड स्टॉर्क का दूरबीन से अवलोकन किया। उनके साथ मौजूद गाइड ने उन्हें पक्षियों से जुड़ी विशेष जानकारियां दीं। सीएम शर्मा लगभग 5 किलोमीटर तक पैदल भ्रमण करते रहे और घना क्षेत्र के विकास के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। इस दौरान जिला प्रशासन और घना प्रशासन के कई अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।
पक्षियों का स्वर्ग है केवलादेव नेशनल पार्क
केवलादेव नेशनल पार्क को ‘पक्षियों का स्वर्ग’ कहा जाता है, जहां 250 से अधिक देसी-विदेशी पक्षी निवास करते हैं। यहां का प्रमुख सीजन नवंबर से शुरू होकर मार्च के अंत तक चलता है, जब पक्षी प्रेमी और पर्यटक बड़ी संख्या में पार्क का रुख करते हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- साय सरकार की प्रथम कैबिनेट के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री ने कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन, प्रदेश में 10,000 आजीविका डबरी निर्माण कार्यों का शुभारंभ
- Odisha Weather : ओडिशा के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में
- सीमेंट मिक्सर मशीन में आने से 65 साल के शख्स की दर्दनाक मौत, सड़क निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा
- Rajasthan News: 200 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी, स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई
- Railway News: रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा QR Code वाला ID Card


