Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने गृह जिले भरतपुर के दौरे पर हैं। शनिवार को दौरे के दूसरे दिन सुबह 7 बजे सीएम केवलादेव नेशनल पार्क पहुंचे और वहां अधिकारियों के साथ मॉर्निंग वॉक की। इस दौरान उन्होंने पार्क में छोड़े गए पांचना बांध के पानी को लेकर जिला प्रशासन और पार्क अधिकारियों से बातचीत की।

दूरबीन से पक्षियों का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री ने पार्क में पहुंचे 500 पेंटेड स्टॉर्क का दूरबीन से अवलोकन किया। उनके साथ मौजूद गाइड ने उन्हें पक्षियों से जुड़ी विशेष जानकारियां दीं। सीएम शर्मा लगभग 5 किलोमीटर तक पैदल भ्रमण करते रहे और घना क्षेत्र के विकास के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। इस दौरान जिला प्रशासन और घना प्रशासन के कई अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।
पक्षियों का स्वर्ग है केवलादेव नेशनल पार्क
केवलादेव नेशनल पार्क को ‘पक्षियों का स्वर्ग’ कहा जाता है, जहां 250 से अधिक देसी-विदेशी पक्षी निवास करते हैं। यहां का प्रमुख सीजन नवंबर से शुरू होकर मार्च के अंत तक चलता है, जब पक्षी प्रेमी और पर्यटक बड़ी संख्या में पार्क का रुख करते हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- बायो डीजल प्लांट में लगी भीषण आग, दूर तक दिखाई दी लपटें, मचा हड़कंप
- PM Awas Yojana: MP के 49 लाख परिवारों को मिला अपना घर, CM डॉ. मोहन ने नीमच में तैयार 348 एएचपी आवास कॉलोनी का किया वर्चुअल लोकार्पण
- CG News ; पेड़ से टकराई कार, कारोबारी के बेटे की मौत, तीन घायल
- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया हनुमंत वाटिका का लोकार्पण, जय बजरंग बली के जयघोष से गूंजा नगर
- मां से अफेयर के शक में ली दोस्त की जान: भोपाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, चाकू बरामद