Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने गृह जिले भरतपुर के दौरे पर हैं। शनिवार को दौरे के दूसरे दिन सुबह 7 बजे सीएम केवलादेव नेशनल पार्क पहुंचे और वहां अधिकारियों के साथ मॉर्निंग वॉक की। इस दौरान उन्होंने पार्क में छोड़े गए पांचना बांध के पानी को लेकर जिला प्रशासन और पार्क अधिकारियों से बातचीत की।
दूरबीन से पक्षियों का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री ने पार्क में पहुंचे 500 पेंटेड स्टॉर्क का दूरबीन से अवलोकन किया। उनके साथ मौजूद गाइड ने उन्हें पक्षियों से जुड़ी विशेष जानकारियां दीं। सीएम शर्मा लगभग 5 किलोमीटर तक पैदल भ्रमण करते रहे और घना क्षेत्र के विकास के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। इस दौरान जिला प्रशासन और घना प्रशासन के कई अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।
पक्षियों का स्वर्ग है केवलादेव नेशनल पार्क
केवलादेव नेशनल पार्क को ‘पक्षियों का स्वर्ग’ कहा जाता है, जहां 250 से अधिक देसी-विदेशी पक्षी निवास करते हैं। यहां का प्रमुख सीजन नवंबर से शुरू होकर मार्च के अंत तक चलता है, जब पक्षी प्रेमी और पर्यटक बड़ी संख्या में पार्क का रुख करते हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- IPL Mega Auction 2025: राजस्थान रॉयल्स ने की बड़ी खरीदारी, जोफ्रा आर्चर की वापसी; जानें पूरी डिटेल
- ACCIDENT BREAKING : बस और बोलेरो में टक्कर, भीषण हादसे में 5 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
- IPL 2025: सभी 10 टीमों के कप्तान तय!, सामने आ गई पूरी लिस्ट
- नाबालिग से चोरी करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार, बच्चे ने खोला राज, 5 लाख के सोने चांदी के जेवरात जब्त
- IPL 2025: पिछले सीजन मिले थे 20 लाख, इस बार सीधे 11 करोड़ में बिका ये स्टार, 5500% बढ़ी सैलरी