Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने गृह जिले भरतपुर के दौरे पर हैं। शनिवार को दौरे के दूसरे दिन सुबह 7 बजे सीएम केवलादेव नेशनल पार्क पहुंचे और वहां अधिकारियों के साथ मॉर्निंग वॉक की। इस दौरान उन्होंने पार्क में छोड़े गए पांचना बांध के पानी को लेकर जिला प्रशासन और पार्क अधिकारियों से बातचीत की।

दूरबीन से पक्षियों का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री ने पार्क में पहुंचे 500 पेंटेड स्टॉर्क का दूरबीन से अवलोकन किया। उनके साथ मौजूद गाइड ने उन्हें पक्षियों से जुड़ी विशेष जानकारियां दीं। सीएम शर्मा लगभग 5 किलोमीटर तक पैदल भ्रमण करते रहे और घना क्षेत्र के विकास के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। इस दौरान जिला प्रशासन और घना प्रशासन के कई अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।
पक्षियों का स्वर्ग है केवलादेव नेशनल पार्क
केवलादेव नेशनल पार्क को ‘पक्षियों का स्वर्ग’ कहा जाता है, जहां 250 से अधिक देसी-विदेशी पक्षी निवास करते हैं। यहां का प्रमुख सीजन नवंबर से शुरू होकर मार्च के अंत तक चलता है, जब पक्षी प्रेमी और पर्यटक बड़ी संख्या में पार्क का रुख करते हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- सुपौल में वोटर अधिकार यात्रा में राहुल के साथ प्रियंका, तेजस्वी का NDA पर वार ‘नहीं देंगे अधिकार’
- आज फिर खोले जाएंगे बरगी बांध के नौ गेटः डैम के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के चलते लबालब हुआ, घाटों से उचित दूरी बनाए रखने की अपील
- CM रेखा गुप्ता का अधिकारियों को सख्त निर्देश; दिल्ली में विकास कार्यों में तेजी लाएं, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
- उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी पहुंचेंगे लखनऊ, कांग्रेस और सपा सांसदों से होगी मुलाकात, अखिलेश संग करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
- बस स्टैंड पर शराबियों ने मचाया उत्पातः ट्रैफिक जवान पर चाकू से किया हमला, 1 आरोपी कल ही छूटा था जेल से, वीडियो वायरल